preloader-logo
Close
September 17, 2025
दैनिक समाचार

09 साल से फरार स्थाई वारण्टी रामलाल मीणा को किया गिरफ्तार

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ गजेन्द्र लखारा सलूम्बर जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली द्वारा जिलें के वांछित अपराधियों की धरपकड का अभियान चलाया गया अभियान की पालना मे अशोक बुटोलिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सलुम्बर के निर्देशन में एवं मदन बिश्नोई वृताधिकारी वृत सराडा के निकट सुपरविजन में पवनसिह थानाधिकारी पुलिस थाना जावरमाईन्स द्वारा थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम वर्ग सराडा के मुनं 366/15 एवं एफआईआर नं 113/15 में 9 साल से फरार स्थाई वारण्टी रामलाल पिता नाथु मीणा निवासी देवपुरा फला रेला पुलिस थाना जावरमाईन्स जिला सलुम्बर की कडी मेहनत से तलाश की सुखेर से गिरफ्तार किया गया न्यायालय में पेश किया गया है जिसमे गठित टीम द्वारा राजेन्द्रसिह सउनि पुलिस चौकी पलोदडा थाना जावरमाईन्स दिनेश कुमार कानि नं 2321 पुलिस चौकी पलोदडा पुलिस थाना जावरमाईन्स भंवरलाल कानि नं 226 पुलिस चौकी केवडा थाना जावरमाईन्स मौजूद रहे


Share