preloader-logo
Close
February 15, 2025
दैनिक समाचार

पुलिस थाना केकडी शहर ने पीएनबी बैंक से लाखो रूपये गबन करने का दुसरा आरोपी गिरफ्तार

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ कैलाश चन्द माली केकडी विनीत कुमार बंसल, पुलिस अधीक्षक केकडी द्वारा समस्त थानाधिकारीगण जिला केकडी को चोरी / नकबजनी की रोकथाम एवं आपराधिक गतिविधियो मे लिप्त अपराधियो की धरपकड एवं कार्यवाही हेतू निर्देशित किया गया था जिस पर रामचन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी, हर्षित शर्मा, वृताधिकारी वृत केकडी, के सुपरविजन में मुलजिमान की तलाश व प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये थाना हाजा से स्पेशल टीम का गठन कर दोराने कार्यवाही आसूचना एव मुखबीर खास ईत्तलानुसार आरोपी सत्यनारायण को डिटेन कर विस्तृत अनुसंधान किया जाकर आरोपी को गिरफतार किया घटना का विवरण :-दिनांक 11.04.24 को प्रार्थी रामबाबु पुत्र श्री ओम प्रकाश कुमावत मैनेजर पंजाब नेशनल बैंक केकडी ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 09.04.24 को पंजाब नेशनल बैंक केकडी का केशीयर सोनू धामुणिया बैंक नही पहुंचा, उसका मोबाइल स्वीच आफॅ आ रहा है, सोनू ने बैंक से 21,29,961 रूप्ये का गबन कर खुर्द बुर्द किया है। आदि पर प्रकरण संख्या 143/24 धारा 409 आईपीसी मे दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया प्रकरण में पुलिस टीम केकडी शहर द्वारा पंजाब नेशनल बैंक केकडी मे गबन की राशी को हडपने के आरोप मे बैंक के कैशीयर सोनू धामुणिया पुत्र श्री बीरा धामुणिया निवासी रामगंज जयपुर को पूर्व मे गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पुलिस रिमाण्ड के दोरान विस्तृत व गहनता से पुछताछ किया गया तो आरोपी सोनू धामुणिया ने आईपीएल टी20 क्रिकेट मैचो के दोरान सटटा लगाकर रूपये हारना व अपने जानकार सत्यनारायण सैनी को गबन की रकम देना बताया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा सत्यनारायण सैनी से पुछताछ कर षडयंत्र में शामिल होकर बैंक से गबन की राशी हडपने पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी सत्यनारायण से गहनता से पुछताछ व बैंक से गबन की रकम बरामदगी के प्रयास जारी है गिरफ्तार मुल्जिम का नाम पता सत्यनारायण सैनी पुत्र मोहनलाल सैनी जाति माली उम्र 42 साल निवासी प्लाट नंबर 6 ज्ञान विहार कालोनी स्वर्ण पथ मानसरोवर जयपुर पुलिस थाना मानसरोवर जिला जयपुर दक्षिण कार्यवाही मे शामिल टीम- धोलाराम पुलिस उपनिरीक्षक थानाधिकारी तेजमल कानि. पुखराज कानि. थाना केकडी शहर का सहयोग रहा


Share