ब्यावर सिटी थाना पुलिस की कार्यवाही चोरी हुई 20 मोटरसाईकील बरामद कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
राजस्थान धड़कन न्यूज़ कमल साहू ब्यावर जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिह द्वारा चलाये जा रहे सम्पति सम्बधित अपराधो की रोकथाम हेतु निर्देशित किया जिस पर अति पुलिस अधीक्षक हिमाशु जागिंड द्वारा मार्गदर्शन किया गया एवं उप पुलिस अधीक्षक राजेश कसाणा वृताधिकारी वृत ब्यावर के निकट सुपरविजन में वृत स्तर पर टीम गठित की गई जिस पर टीम द्वारा महादेव उप निरीक्षक पुलिस थाना ब्यावर सिटी के नेतृव में टीम द्वारा आसुचना सकंलन की जाकर थाना हाजा पर 06.06.2024 को परिवादी राधेश्याम द्वारा दर्ज कराये गये प्रकरण में माल मशरूका वाहन संख्या न० आरजे 21 एसएस 7237 को जिन आरोपीगणो द्वारा जय क्लिनिक ब्यावर से चुराया गया जिसकी सुचना प्राप्त हुई जिस पर टीम द्वारा अपने विवेकानुसार कार्य करते हुए आरोपी देवा राम व रामदेव उर्फ रामा को दस्तयाब कर प्ररकण हाजा का माल मशरूका वाहन सख्यां आरजे 21 एसएस 7237 जप्त किया गया एवं प्ररकण हाजा में गिरफतारशुदा दोनो आरोपीगणो से पुछताछ की गई तो शहर व जिला ब्यावर अजमेर राजसमंद जिले में से अलग अलग समय में चोरी की गई 17 मोटरसाईकील व 2 एक्टिवा स्कुटर अपने द्वारा चुराना बताया जो उनके कब्जे से नियमानुशार धारा 102 सीआरपीसी में जप्त की गई एव आरोपीगणो को न्यायालय पेश कर 2 योम पुलिस अभिरक्षा मे प्राप्त किया गया गिफतारशुदा आरोपीगणो से थाना हाजा पर पुर्व में दर्ज सम्पति सम्बधिं प्रकरणो एवं प्ररकण के सम्बन्ध में गहन अनुसन्धान किया जायेगा अनुसन्धान जारी है गिरफ्तार आरोपीगणो का नाम पता देवाराम उर्फ देवा पुत्र अजबा राम जाति मेघवाल उम्र 23 साल निवासी बलाईयो का कुआ भीम पुलिस थाना भीम जिला राजसमन्द रामदेव उर्फ रामा पुत्र शेशुसिह उम्र 20 साल जाति रावत निवासी गांव करियपा बराखन पुलिस थाना टॉडगढ जिला ब्यावर को गिरफ्तार किया गठित पुलिस टीम मे नाहर सिह उनि थानाधिकारी महादेव प्रसाद गुर्जर उ नि (विशेष योगदान)रफिक खान हैड का.प्रवीण कुमार साईबर सैल ब्यावर जिला ब्यावर (विशेष योगदान) राजेन्द्र सिंह (विशेष योगदान)दिनेश (विशेष योगदान)अशोक (विशेष योगदान) हेमाराम (विशेष योगदान)भगवान सिह दुर्गा राम गजेन्द्र सिह पुलिस थाना ब्यावर सिटी जिला ब्यावर लक्ष्मीनारायण पुलिस थाना साकेत नगर जिला ब्यावर (विशेष योगदान) प्रदीप कुमार कानि 1894 पुलिस थाना ब्यावर सदर जिला ब्यावर विशेष योगदान रहा