preloader-logo
Close
February 16, 2025
दैनिक समाचार

नशीले पदार्थों की अवैध खेती एवं तस्करी पर सख्ती से लगाए रोक – जिला कलेक्टर

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ कमल साहू ब्यावर जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने कहा कि जिले में नशीले पदार्थों की होने वाली तस्करी की सूचना की जानकारी पुलिस से साझा करें एवं तस्करी के साथ ही अफीम या गांजे सहित विभिन्न प्रतिबंधित नशीले पदार्थ की खेती पर सख्ती से रोक लगाए जिला कलेक्टर मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित जिला स्तरीय नार्को कोर्डिनेशन समिति की बैठक की अध्यक्षता के दौरान अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय रखते हुए नशीली वस्तुओं पर सख्ती दिखाते हुए आवश्यक कार्रवाई करें उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को नशीली दवाइयों के वितरण पर कड़ी निगरानी रखने एवं इनके दुरुपयोग पर पाबंदी लगाने के निर्देश दिए उन्होंने मेडिकल शिक्षा एवं महिला बाल विकास विभाग को नशीली चीजों के सेवन से होने वाले हानिकारक दुष्प्रभाव के बारे में आमजन व बच्चों को जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह ने कहा कि अफीम या गंजे की अवैध खेती एवं नशीली पदार्थ की तस्करी की सूचना जानकारी मिलने पर तत्काल प्रभाव से पुलिस को सूचित करें जिससे कि इनके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके उन्होंने बताया कि जिला पुलिस द्वारा इनके विरुद्ध बड़ी संख्या में केस दर्ज कर करोड़ों रुपए की कीमत के नशीली पदार्थ जब्त किए गए हैं उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी स्वयं के विभाग में मौजूद कार्मिकों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाये बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर लक्ष्मीकांत बालोत जिले के समस्त उपखंड अधिकारीगण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी संजय गहलोत सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे


Share