preloader-logo
Close
February 16, 2025
Uncategorized

अवैध खनन एवं परिवहन को सख्ती से रोकने के लिए करें प्रभावी कार्यवाही – जिला कलेक्टर

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ कमल साहू ब्यावर जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने कहा कि काफी समय से लंबित राजस्व से जुड़े प्रकरणों का जल्द से जल्द निस्तारण करें इसके लिए राजस्व अधिकारी ज्यादा से ज्यादा कोर्ट लगाए जिला कलेक्टर कौशल मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में राजस्व अधिकारियो निर्देशित कर रहे थे जिला कलेक्टर ने बैठक में राजस्व से जुड़े विभिन्न प्रकरणों पर विस्तार से समीक्षा की जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को राजस्व से जुड़ी समस्याएं पूछी एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए कौशल ने जिले में वर्तमान राजस्व मुकदमो की स्थिति पर चर्चा की एवं लंबित मामलों के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए उन्होंने अवैध खनन एवं परिवहन को रोकने के लिए अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी ली एवं निर्देश दिए कि अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध निरंतर रूप से प्रभावी कार्रवाई की जाए कौशल ने सरकार की मंशानुरूप सभी विभागों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए योजना तैयार करने के निर्देश दिए उन्होंने अधिकारियों से कहा कि स्वयं के विभागों में ई-फाइल का कार्य व्यवस्थित रूप से शुरू करना सुनिश्चित करें साथी अपने अधीनस्थ कार्यालय में भी ई-फाइल से कार्य शुरू कराया जाए उन्होंने संपर्क पोर्टल के प्रकरणों के प्रभावी एवं समयबद्ध रूप से निस्तारण करने के निर्देश दिए साथ ही जिला स्तरीय अधिकारियों से विभिन्न विभागों से संबंधित भूमि आवंटन के प्रस्तावो की स्थिति की जानकारी ली एवं लंबित प्रस्तावों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए कौशल ने निर्देश दिए की जिले के उपखंड अधिकारी जलदाय विभाग के अधिकारियों से पेयजल सप्लाई को लेकर नियमित मॉनिटरिंग करें पेयजल आपूर्ति से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या का तुरंत निस्तारण करें उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को बारिश से पूर्व वर्तमान में पानी की स्थिति की समीक्षा करने के साथ ही पानी की आपूर्ति को लेकर पड़ोसी जिले के अधिकारियों के समन्वय रखने को कहा जिससे की मांग के अनुसार आपूर्ति संभव हो सके बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर लक्ष्मीकांत बालोत सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी जिले के समस्त उपखंड अधिकारीगण एवं तहसीलदार मौजूद रहे


Share