preloader-logo
Close
February 12, 2025
दैनिक समाचार

12 चक्का ट्रक में 181 कट्टों में तस्करी कर ले जा रहे अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा पोस्त सहित 1 तस्कर गिरफ्तार

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ कमल साहू अजमेर महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार मादक पदार्थों के विरूद्ध कडी कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके कम में देवेन्द्र कुमार विश्नोई पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर द्वारा अवगत कराया कि वर्तमान समय में नशाखोरी एक ज्वलंत एवं व्यापक समस्या है जिससे पूरा प्रदेश जूझ रहा है खासतौर से देश की युवा पीढी नशे की लत से पीडित हो रही है जिसके कारण अकार्यकुशलता, चोरी लूट, पारिवारिक कलह एवं अनेकों सामाजिक समस्याएं उत्पन्न हो रही है नशाखोरी रोकने एवं प्रभारी नियंत्रण व उन्मूलन के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्वता अनुसार सभी थानाधिकारियों को अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके कम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं मुख्यालय अजमेर दुर्गसिंह राजपुरोहित व वृताधिकारी वृत दक्षिण शहर अजमेर ओमप्रकाश के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी थाना आदर्शनगर दिनेश कुमावत पुलिस निरीक्षक के नैतृत्व में विशेष टीम का गठन किया जाकर अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया मादक पदार्थो की अवैध तस्करी के विरूद्ध पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत 10.06.2024 को दिनेश कुमावत पु.नि.थानाधिकारी पुलिस थाना आदर्शनगर अजमेर द्वारा थाना हाजा से विशेष टीम जिसमें कानि. 599 प्रताप सिंह कानि.920 करतार सिंह कानि.2693 मुकेश उदय मय जाप्ता द्वारा सयुंक्त रूप से थाना हाजा के आगे नाकाबंदी शुरू की गयी दौराने नाकाबंदी चैकिंग के किशनगढ से ब्यावर वाले मार्ग पर एक 12 चक्का ट्रक नम्बर HP-38- H-1693 आता दिखाई दिया जिस पर ट्रैलर को रोककर चैक किया गया तो ट्रैलर में प्लास्टिक के कट्टो में मादक पदार्थ अफीम डोडा पोस्त भरा हुआ मिला ट्रक चालक शेराराम विश्नोई उर्फ शेरू पुत्र रानाराम जाति विश्नोई उम्र 35 साल निवासी रामड़ावास कला पुलिस थाना कापरड़ा जिला जोधपुर ग्रामीण से लाईसेंस व परमिट मांगा तो नही होना बताया जिस पर उक्त ट्रक में भरे प्लास्टिक के कट्टो को गिना तो कुल 181 कट्टे मिले तथा कट्टो में भरे मादक पदार्थ अफीम डोडा पोस्त का वजन किया तो कुल 3 हजार 566.8 किलोग्राम अफीम डोडा पोस्त मिला अभियुक्त को कुल 3 हजार 566.8 किलोग्राम अफीम डोडा पोस्त बिना लाईसेंस व परमिट के परिवहन करने पर गिरफतार किया गया व वाहन 12 चक्का ट्रक नम्बर HP-38-H-1693 को जप्त किया जाकर पुलिस थाना आदर्शनगर अजमेर पर प्रकरण संख्या 150/2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान श्री दिनेश चौधरी पुलिस थाना क्लॉकटॉवर अजमेर द्वारा किया जा रहा है। जप्त मादक पदार्थ अफीम डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत 05 करोड 35 लाख रूपये है अभियुक्त से अफीम डोडा पोस्त खरीदने व बेचने वालो के सम्बन्ध में पूछताछ की जाकर गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है दौराने पुछताछ मुल्जिम द्वारा उक्त अफीम डोडा पोस्त गांधीसागर डेम (मध्यप्रदेश) से भरकर लाना बताया और भीकमकोर लोहावट जोधपुर ग्रामीण में ले जाकर अन्य तस्करों को देना बताया है जिस सम्बंध में मुल्जिमान के अन्य साथियों एवं तस्करों के खिलाफ भी विधिसम्मत कार्यवाही की जावेगी गठित टीम मे दिनेश कुमावत पु.नि. थानाधिकारी थाना आदर्शनगर जिला अजमेर गिरजा शंकर हैड कानि.श्रीकिशन हैड कानि.कमलेश कुमार हैड कानि.गिरजा शंकर हैड कानि. प्रताप सिंह (विशेष योगदान) करतार सिंह(विशेष योगदान)मुकेश उदय (विशेष योगदान)विनोद कुमार विनोद मोर्य राजेश कुमार चालक थाना आदर्शनगर जिला अजमेर का सहयोग रहा


Share