preloader-logo
Close
April 12, 2025
दैनिक समाचार

जिला पुलिस की शराब तस्करों के खिलाफ कार्यवाही अवैध शराब बरामद कर प्रयुक्त वाहन सहित मुल्जिम गिरफ्तार

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ अमर सिंह सोढा जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर सुधीर चौधरी के निर्देशन में जिला पुलिस की शराब तस्करों के खिलाफ कार्यवाही पुलिस थाना झिंझनीयाली द्वारा अवैध शराब बरामद कर मुल्जिम गिरफ्तार परिवहन में प्रयुक्त वाहन बोलेरो जब्त अवैध शराब की तस्करी को रोकने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर सुधीर चौधरी के आदेशानुसार धर्मेन्द्र डूकिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देशन में वृताधिकारी वृत जैसलमेर के सुपरविजन में समस्त थानाधिकारियों को अवैध शराब की तस्करी करने वालों के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देशों की पालना में 10.06.2024 की सांय को सुरजाराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना झिंझनीयाली मय जाब्ता द्वारा मुखबिर ईतलानुसार दौराने नाकाबंदी मुल्जिम नरेन्द्रसिह पुत्र हठुसिह उर्फ हठेसिह जाति राजपुत उम्र 30 साल निवासी विजयनगर तेजमालता के कब्जा से अवैध शराब 25 कार्टुन बरामद कर परिवहन में प्रयुक्त वाहन बोलेरो डीआई नम्बर आरजे 21 यूए 1597 जब्त की गई मुल्जिम को बाद पूछताछ गिरफतार कर पुलिस थाना झिंझनीयाली में प्रकरण दर्ज किया गया मुल्जिम को माननीय न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया मुल्जिम से अवैध शराब के संबंध में विस्तृत पूछताछ व प्रकरण में अनुसंधान जारी है गिरफ्तार मुल्जिम नरेन्द्रसिह पुत्र हठुसिह उर्फ हठेसिह जाति राजपुत उम्र 30 साल निवासी विजयनगर तेजमालता पुलिस थाना झिझनियाली जिला जैसलमेर RJ21.UA.1597 पुलिस टीम मे सुरजाराम उनि थानाधिकारी देवीसिह सउ नि नरपतसिह (आसुचना अधिकारी)दिनेशसिह महेन्द्रसिह जगदीश कुमार नवलसिह सोहनराम बंशीलाल यतेन्द्र सिह चालक शामिल रहे


Share