एसआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड में पेमेंट ऑफ वेजेज एक्ट का हो रहा खुला उल्लंघन
राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी में हिन्द मज़दूर सभा से सम्बद्ध राजस्थान माइंस वर्कस यूनियन के संगठन मंत्री रमेश यादव के नेतृत्व में मंगलवार को कंपनी में समय पर पेमेंट नही होने की समस्या से अवगत कराते हुए उपजिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया राजस्थान मॉइन्स यूनियन के संगठन मंत्री रमेश यादव ने बताया कि श्रम कानूनों में स्पष्ट उल्लेख हैं कि श्रमिकों को मासिक वेतन किसी भी स्थिति में महीने की 7 से 10 तारीख के बीच हो जाना चाहिये परन्तु कंपनी के श्रमिकों को अक्सर 10 तारीख निकल जाने के बाद भी मासिक वेतन का भुगतान नही होता ताजा मामला श्रमिको को मई माह के वेतन का भुगतान समय पर नही होने का हैं। इससे पहले भी अप्रैल माह के वेतन का भुगतान श्रमिको को 13 मई को हुआ था। जबकि श्रमिक 2 दिन पहले छुट्टी की सुचना ना दे तो कंपनी के अधिकारी श्रमिको की छुट्टी होते हुए भी वेतन से पैसा काट लेते हैं। राजस्थान माइंस वर्कस यूनियन जब भी श्रमिको के हक की आवाज उठाती हैं तो कंपनी के अधिकारी ये दलील देते है कि राजस्थान माइंस वर्कस यूनियन कंपनी की रिकोगनाइज़ यूनियन नही हैं
।