सुकेत सातलखेड़ी मे प्रेमी युगल से मारपीट विडियो कमरे पर बर्थडे सेलिब्रेट करने आए मोहल्ले के लड़को ने की मारपीट मुकदमा दर्ज
राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी सातलखेड़ी बॉयफ्रेंड के बर्थडे को कमरे मे सेलिब्रेट करने आए गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के साथ मनचलों ने मारपीट कर दी। मामला रामगंजमंडी के सुकेत थाना क्षेत्र के सातलखेड़ी गांव का है। मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है घटना मे दोनों प्रेमी युगल अपनी जान बचाकर सुकेत थाना पहुंचे जहाँ युवती ने दो बदमाशों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है। सुकेत पुलिस के पास मारपीट का एक वीडियो भी आया जिसमे बदमाश शाहरुख़ और सागर दोनों युवक युवती के साथ मारपीट कर गली गलौज कर रहे। ऐसे मे पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ धारा 3 आईपीसी धारा 554 मे मुकदमा दर्ज किया दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वही मामले की जांच डीवाईएसपी नरेन्द्र सिंह पारिक कर रहे है जानकारी के अनुसार रामगंजमंडी कबीर कुटी निवासी युवती अपने प्रेमी का बर्थडे मनाने सातलखेड़ी दोस्त के कमरे पर आई थी प्रेमी झालावाड़ से आया था दोनों कमरे मे जाने ही वाले थे कि मोहल्ले के दो मनचलों ने उन पर नजर रखी और दोनों के पास जाकर पूछताछ कर मारपीट शुरू कर दी वही प्रेमी युगल की मारपीट का कई लोगो ने वीडियो भी बनाया। दोनों मनचलों ने करीब 30 मिनिट तक मारपीट कर वीडियो बनाया दोनों युगल माफी मांगते रहे लेकिन दोनों के साथ मारपीट मे किसी से बीच बचाव नहीं किया वीडियो मे मनचले दोनों के साथ मारपीट कर गली गलौज कर रहे है वही घटना के बाद दोनों सुकेत थाने पहुंचे जहां युवती ने मारपीट छेड़छाड और जातिसूचक गली गलौज की रिपोर्ट दर्ज करवाई है मामले मे सुकेत एसएचओ रघुवीर सिंह ने बताया कि सोमवार रात करीब 11 बजे सातलखेड़ी मे सब्जीमंडी के पीछे एक प्रेमी युगल के साथ मारपीट का मामला सामने आया है युवती ने आरोपी शाहरुख़ और सागर बैरवा के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है वहीं घटना की वीडियो भी सामने आई है। जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है