preloader-logo
Close
February 12, 2025
दैनिक समाचार

राजस्थान पुलिस 75 वें स्थापना दिवस पर पुलिसकर्मीयों के क्रिकेट मैच का किया आयोजन

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ कैलाश चन्द माली केकडी विनीत कुमार बंसल पुलिस अधीक्षक जिला केकडी के निर्देशानुसार 10.06.2024 से राजस्थान पुलिस द्वारा राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस मनाया जा रहा है उसी उपलक्ष मे 12.06.2024 को राजकीय स्नातकोतर महाविघालय केकड़ी के खेल मैदान मे टाईगर-11 व पीटर-11 के मध्य क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है। टाईगर 11 के कप्तान रामचन्द्र सिह अति० पुलिस अधीक्षक व पीटर-11 के कप्तान हर्षित शर्मा पुलिस उप अधीक्षक केकड़ी ने टॉस जीत कर पहले पीटर-11 ने बल्लेबाजी करते हुये 12 ओवर में 10 विकेट खोकर 63 रन बनाये, जवाब में टाईगर 11 ने 10 ओवर में 64 रन बनाकर 01 विकेट से मैच मे विजेता रहे। टाईगर-11 के खेमराज ने 04 विकेट लेकर 12 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे मैच के दोरान विनीत कुमार बंसल, जिला पुलिस अधीक्षक, रामचन्द्र सिह अति० पुलिस अधीक्षक, हर्षित शर्मा पुलिस उप अधीक्षक, कुसुमलता पु०िन० धोलाराम उ०नि० केकडी उपस्थित रहै। विजेता टीम टाईगर-11 को विनीत कुमार बंसल, जिला पुलिस अधीक्षक, केकडी द्वारा ट्रॉफी देकर होसला अफजाई की गयी


Share