दैनिक समाचार
बैरवा समाज छात्रावास का विधि विधान द्वारा नीव खोदने का कार्य प्रारंभ किया
राजस्थान धड़कन न्यूज़ शंकर लाल बैरवा बुधवार को केकड़ी मे आवन्टित बैरवा छात्रावास की भूमि पर समाज के वरिष्ठ जनो द्वारा विधि विधान से पूजन कर नींव खोदने का कार्य प्रारम्भ किया गया नींव खुदाई का कार्य पूर्ण होते ही शीघ्र ही केकड़ी के क्षेत्रीय विधायक शत्रुघ्न गौतम शाहपुरा विधायक लाला राम बैरवा से समय लेकर भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित कर निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जायगा
आज नींव खुदाई के समय समाज के कई समाज बन्ध मौजूद रहे