preloader-logo
Close
February 15, 2025
दैनिक समाचार

सूचना सहायक राहुल मीणा के हत्यारों को फांसी देने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन किया प्रदर्शन

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर सेमारी में कुछ दिनों पूर्व सूचना सहायक राहुल मीणा की लूट की नियत से हत्या करने वालो को फांसी देने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सेमारी तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया एवम व्यापारिक संगठनों द्वारा बंद का आह्वान कर समस्त दुकानें स्वेच्छा से बंद रखी गई ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन कर ज्ञापन सोपा गया ज्ञापन में बताया की सेमारी तहसील में सुचना सहायक के पद पर कार्यरत स्व. राहुल मीणा पिता चेतन लाल मीणा को दिनांक 03 जून को अपनी ड्यूटी कर छुट्टी होने घर जा रहा था तब एक मोटर साईकिल पर 3 व्यक्ति सवार होकर स्व. राहुल मीणा का पीछा कर सुनसान जगह पर पहुंचने के बाद राहुल मीणा की मोटर साईकिल की आड़ में मोटर साईकिल को लाकर राहुल मीणा की मोटर साईकिल को रुकवा दी इसके बाद निचे उतर कर राहुल मीणा को चाकू मारकर राहुल मीणा का बैग व हेलमेट सब लुट लेकर भाग गए तथा राहुल मीणा की उदयपुर में राजकीय महाराणा भोपाल सिंह चिकित्सालय में दौराने ईलाज मृत्यु हो गयी इस प्रकार से एक भोले भाले व्यक्ति की रास्ते चलते हुए आदतन अपराधियों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गयी स्व. राहुल मीणा के हत्यारों के प्रकरण में जल्द से जल्द सुनवाई कर फांसी की सजा हो , ह्त्या काण्ड प्रकरण की सुनवाई स्पेशल कोर्ट द्वारा की जावे , स्थानीय पुलिस प्रशासन को अपनी निष्पक्ष जवाब देहिता के साथ संवेदनशील मुख्य सड़क मार्गो, गाँवों व रेलवे स्टेशन पर रात्री गश्त हेतु पाबन्द किया जावे , आस-पास के गाँवों में पूर्व में नामजद अपराधियों पर कड़ी नजर रखने के साथ ही ऐसे संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त होने पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जावे , नाबालिग / बालिग सभी बाइक राइडरो पर पुलिस प्रशासन समय समय पर सख्ती बरते व आवश्यकता होने पर उनके परिजनों पर कार्यवाही का अपेक्षित दबाव बनाए , देर रात में बेवजह सड़को पर बैठने व बाइक राइडरो पर कठोर कार्यवाही करे अवैध शराब की दुकानों को बंद करवाया जाये जो गाँवों में ज्यादा अपराध पनपने का मुख्य कारण है सभी ग्राम पंचायतो व नगर पालिका सेमारी को आदेश जारी कर मुख्य मार्गो पर सरकारी व गैर सरकारी भवनों पर CCTV कैमरे लगवाये जाये , अपराधियों पर अंकुश लगाने व आम जन को भय मुक्त रखने हेतु सुरक्षा की दृष्टि से पूर्व थाना स्थल (सार्वजनिक निर्माण विभाग) रिक्त भवन तालाब के निकट स्थित है वहा पर क़स्बा चौकी स्थापित की जावे , पुलिस द्वारा नाबालिग बालिग सभी महँगी मोटर साईकिलो के राइडरो के दस्तावेज व लाइसेंस और उनके आय के विवरण की जांच पड़ताल की जावे , पुलिस प्रशासन पर गांवो में बिना किसी अपवाद बिचौलियों से सहयोग लिए बिना अपराध करने वालो पर कठोर कार्यवाही हेतु पाबन्द कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा


Share