शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित हुई 15 दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता
राजस्थान धड़कन न्यूज़ गिरिराज सैनी दिनांक 12.06.2024 को राउमावि देवलियाखुर्द(केकड़ी)में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 15 दिवसीय कबड्डी छात्रा ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन संयुक्त निदेशक कार्यालय शिक्षा विभाग अजमेर के उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा भंवर नरेंद्र सिंह,उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा माध्यमिक प्रकोष्ठ प्रभारी महेश शर्मा, उप जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा प्रकोष्ठ प्रभारी सत्यनारायण चौधरी राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय ) के पूर्व सभाध्यक्ष काशीराम विजय ने किया । अपने उद्बोधन में भंवर नरेन्द्र सिंह ने बताया कि इन शिविरों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों में छुपी हुई प्रतिभाओं को तरासने का अवसर प्रदान होता है l खिलाड़ियों से कहा कि अगर पूरे मन से अपने लक्ष्य व मेहनत के साथ सदैव आगे बढ़ते रहेंगे तो मंजिल आपको अपने आप मिल जाएगी।
उन्होंने शिविर की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। इस दौरान शारीरिक शिक्षक श्योजीराम मीणा, डॉ. आदित्य उदयवाल, एयू बैंक सेंटर प्रभारी शैतान गुर्जर, रामधन कुमावत, शंकर माली, कालूराम गुर्जर , गणेश कुमावत , खुशीराम माली, आदि उपस्थित थे।