preloader-logo
Close
March 21, 2025
दैनिक समाचार

जिला कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप पौधारोपण कर उनकी देखभाल करने के दिए निर्देश

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ कमल साहू ब्यावर आगामी मानसून से पूर्व सरकार के निर्देशानुसार एवं जिला कलेक्टर की पहल पर जिले में सघन वृक्षारोपण अभियान शुरू किया जा रहा है सघन वृक्षारोपण अभियान के तहत जिले के सभी विभागों को लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिए गए हैं अभियान की सफल क्रियान्विति हेतु जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त विभागीय अधिकारियों की बैठक ली जिला कलेक्टर ने कहा कि समस्त विभागीय अधिकारी तय लक्ष्यों के अनुरूप जिले में वृक्षारोपण करें इसके लिए समस्त आवश्यक तैयारियां जैसे गड्ढे खुदाई उचित जगह का चिन्हीकरण इत्यादि कार्य पूरा करें जिससे कि निर्धारित समय पर वृक्षारोपण अभियान को शुरू किया जा सके उन्होंने कहा कि पौधों का रोपण किये जाने वाले सार्वजनिक स्थानो में चारदिवारी या तार फेंसिंग हो उन्हें प्राथमिकता दे जिससे कि इनका संरक्षण किया जा सके उन्होंने निर्देश दिए कि पौधारोपण करने के पश्चात उसके देखभाल एवं संरक्षण की समस्त जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी उन्होंने कहा कि पर्यावरण के संतुलन व शुद्ध हवा के लिए वृक्षारोपण अभियान जरूरी है अभियान को सफल बनाने के लिए जन सहभागिता बढ़ाएं जिससे कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर भविष्य में बेहतर वातावरण तैयार कर तापमान में कमी लाई जा सके जिला परिषद एसीईओ गोपाल मीणा ने समस्त विभागीय अधिकारियों से उनके द्वारा निर्धारित लक्ष्य की जानकारी ली एवं कहां कि जिले के वातावरण के अनुकूल पौधों का ही रोपण किया जाए जिससे कि यह अभियान सफल हो सके

वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिले में शीशम नीम अमरुद बेलपत्र आंवला करंच खेजड़ी सहजन जामुन सहित इत्यादि पौधे जिले के वातावरण के अनुकूल बेहतर रहेंगे एवं वन विभाग की नर्सरी में यह पौधे तैयार किया जा रहे हैं 18 विभागों द्वारा 1607 स्थानो पर 7 लाख 22 हजार से ज्यादा पौधारोपण का लक्ष्य तय ब्यावर जिले में शिक्षा विभाग द्वारा 429 जगह पर 3 लाख 30 हजार पौधों के रोपण का लक्ष्य रखा गया है । इसके अतिरिक्त जैतारण पंचायत समिति ब्लॉक द्वारा 38हजार 500 रायपुर ब्लॉक द्वारा 40हजार 500, जवाजा ब्लॉक द्वारा 1 लाख 3300, मसूदा द्वारा 38 हजार बदनोर ब्लॉक द्वारा 8 हजार 333 वन विभाग द्वारा 1 लाख 10 हजार उद्यानिकी विभाग द्वारा 6हजार चिकित्सा विभाग द्वारा 5 हजार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पीएचईडी द्वारा 2100 पौधों सहित कुल 18 विभागों द्वारा 1607 स्थानो पर 7 लाख 22 हजार से ज्यादा पौधों के रोपण का लक्ष्य लिया गया है जिला कलेक्टर कौशल ने इन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी कर अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं वन विभाग पंचायतो एवं कंपनी सीएसआर के तहत उपलब्ध कराये जाएंगे पौधे एवं ट्री गार्ड जिले में जिला परिषद के अधीन पंचायतो द्वारा वन विभाग की नर्सरी द्वारा एवं विभिन्न कंपनियो एवं इंडस्ट्री के सीएसआर फंड के तहत पौधे एवं ट्री गार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे स्थानीय स्तर पर संबंधित विभाग एवं पंचायत द्वारा इसकी देखभाल की जाएगी इसके लिए जिला कलेक्टर ने बैठक लेकर एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिए एवं वन विभाग से नर्सरी में पौधों की उपलब्धता की जानकारी लेकर लक्ष्य के अनुरूप पौधों की उपलब्धता करवाने के निर्देश दिए


Share