सांसद को धमकी देने वालो के खिलाफ लगे रासुका : डा चंद्रगुप्त सिंह , पहले मंत्री और उसके बाद अब सांसद को धमकी
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर सोशल मीडिया पर पहले राजस्थान सरकार के मंत्री और झाड़ोल विधायक बाबू लाल खराड़ी को जान से मारने की धमकी के बाद अब उदयपुर के नव निर्वाचित सांसद मन्नालाल रावत को जान से मारने की धमकी को भाजपा उदयपुर देहात ने भविष्य हेतु गंभीर खतरा बताते हुए इसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है मामले में जिलाध्यक्ष डा चंद्रगुप्त सिंह चौहान ने उदयपुर एसपी से फोन पर बात कर तत्काल गिरफ्तारी हेतु कहा जिलाध्यक्ष डा चंद्रगुप्त सिंह चौहान,भाजपा जिला उपाध्यक्ष अणदाराम गरासिया, चंद्रशेखर जोशी,राम कृपा शर्मा,जिला महामंत्री नाना लाल अहारी,नरेंद्र सिंह आसोलिया,दीपक शर्मा ,जिला मंत्री अमित कलाल,रमेश जोशी आदि पदाधिकारियों ने कहा की लगातार धमकी देने ,समाज को आतंकित करने का ट्रेंड विगत दो तीन वर्षो में मेवाड़ वागड़ में बढ़ गया हे कुछ आसामाजिक तत्व एक विशेष राजनीतिक विचारधारा और विचारो से भ्रमित और प्रेरित होकर लगातार समाज को भड़काने ,आतंकित करने ओर हिंसक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने की मंशा पाल आदिवासी बाहुल्य के क्षेत्र के आदिवासियों को बरगलाने का काम कर रहे हे और अब ये जनप्रतिनिधियों को सीधे टार्गेट कर रहे हे ऐसे समाज कंटको के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्यवाही कर कड़ा संदेश देना जरूरी हो गया हे जिला अध्यक्ष डा चंद्रगुप्त सिंह चौहान ने कहा की वे इस संबंध में राजस्थान के मुख्यमंत्री से बात कर ऐसे उदयपुर में पनप रही अराजक और अलगाववादी ताकतों को रोकने के लिए रासुका की मांग करेंगे भाजपा जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी ने कहा की धमकी देने वाले युवकों के बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत,धरियावद और आसुपुर विधायक के साथ फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट युवकों द्वारा किए गए हे उनकी सोशल मीडिया की पोस्टे भी उनकी पार्टी की विचारधारा से प्रेरित हे जोशी ने कहा की बांसवाड़ा सांसद और विधायक स्पष्ट करें की क्या वे लोक तंत्र के मंदिर में बैठकर ऐसे अलोकतांत्रिक कृत्यों का समर्थन करते हे