preloader-logo
Close
February 16, 2025
दैनिक समाचार

भामाशाह की पहल से सरोवर खुदाई कार्य परगने में जागरूकता का नया संदेश

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ कमल साहू फलोदी जिले में आगे आए भामाशाह सिहड़ा गाँव का एक सरोवर खुदाई कार्य परगने में जागरूकता का नया संदेश भागीरथी प्रयास मेरा गाँव मेरा तीर्थ मुहिम एक सफल भव्य सरोवर जलाशय बन रहा है सामाजिक कार्यकर्ता गौप्रेमी रावल सिंह भाटी ने बताया कि हमारे सिहड़ा गांव का पूर्वजों का दिया मेरेरी तालाब की खुदाई का कार्य एक मुहिम चलाई उससे आस पास क्षेत्र के कई गांवों में तालाबों के भामाशाहों को सीख मिली जो सहयोग से आस पड़ोसी गांवो में कार्य शुरु हुआ। हमारे पूर्वजो की बताई अनुसार सन्1940,मे अकाल पड़ा था उस समय भामाशाहों के सहयोग से मेरेरी तालाब खुदाई कार्य हुआ था। फिर 2019मे एक मुहिम चलाई मेरा गाँव मेरा तीर्थ मेरेरी सरोवर खुदाई पुण्य कार्य के लिए सहयोग भामाशाह का सहयोग मिला टैकट्रर ट्राली, जेसीबी की सहायता से खुदाई कार्य करवाया गया।ठा. हुक्म सिंह डुंगर सिंह पंडित मांगीलाल जीवराज सिंह पेंप सिंह खेत सिंह भाटी भोम सिंह शैतान सिंह अमर सिंह तँवर पुंजराज सिंह मनोहर सिंह भवानी सिंह, संरपंच रूखी देवी सेन ओमा राम सैन,स्वरूपा राम सुथार, वकील भंवर लाल सुथार सत्य नारायण सुथार, गंगाराम सेन दिनेश गोयल,उत्तमा राम दर्जी, तगा राम मेगवाल,पुर्णा राम मे, हाथी राम मे.फौजी दिनेश बंजारा, भंवरा राम भील पूर्व सरपंच भैरा राम भील पेमा राम भील ,उममेद नाथ, ढला नाथ सभी 36कौम के भामाशाहों के सहयोग20+लाख का सहयोग और भी आ रहा है एक भव्य सरोवर का दृश्य देखने को मिल रहा है रावल सिंह भाटी ने बताया कि सरोवर की 2024की खुदाई कार्य 24/5/24को प्रारंभ हुआ और कार्य प्रगति पर है मानसून प्रवेश से पहले तल50फुट गहराई और खुदाई का कार्य पुर्ण हो सके आगे भी कार्य इस महीने पुरा चलेगा 1हिटेची 3डंपर,1जेसीबी,8मजदुर,2टैकट्रर इतने कार्य में लगे हैं अगोर की सफाई का पुरा ध्यान चारो तरफ मेड बंदी हैं बाहरी पानी नहीं आता है साफ शुद्ध जल पीने के लिए दशकों गांवों में मीठा जल प्यास बुझाने के लिए बड़ा जल स्रोत हैं हर ग्राम वासी अपनी जिम्मेदारी समझ कर कार्य देख भाल कर रहे हैं आस पास क्षेत्र में एक अच्छी पहल बनी है बाहर से गाँव के भामाशाह युवा बुर्जग 80साल के भी सेवा दे रहे हैं रावल सिंह ने बताया कि हमारे क्षेत्र में फ्लोराइड युक्त पानी पीने से लोगों में अनैकों बीमारी जोड़ दर्द जैसी आम बात हो गई इससे मीठे पानी पीने से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा एक बूंद अमृत जल ही जीवन गणेश सिंह भाटी, मनोहर सिंह व भंवर सिंह फौजी हरि सिंह ने कहा इसके साथ पर्यावरण का भी विशेष ध्यान रखा जायेगा आगे मानसून बरसात का मौसम है ज्यादा से ज्यादा पौधा लगाने का भी एक मुहिम के तौर पर सिहड़ा ग्राम वासी कार्य करेगा


Share