झल्लारा में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई , सरकार की मंशा के अनुरूप परिवादी को मिले त्वरित राहत – जिला कलक्टर
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन की समस्याओं व परिवेदनाओं की सुनकर उनके त्वरित समाधान हेतु जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में गुरुवार को झल्लारा के पंचायत समिति सभागार में आयोजित उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने शिरकत की और परिवादियों की समस्याओं को तसल्ली से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए कलक्टर ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप हर परिवादी को उचित राहत प्रदान की जाए कोई व्यक्ति अपनी समस्या लेकर आपके पास आता है तो हम सभी का दायित्व है कि प्राथमिकता के साथ उसकी सुनवाई करते हुए उसे हर संभव राहत प्रदान की जाए तहसीलदार मयूर शर्मा, विकास अधिकारी दिनेश पाटीदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे जिला कलक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को संपर्क पोर्टल एवं कार्यालय में प्राप्त होने वाले परिवादों को तय समय पर शीघ्र निस्तारित करने व समस्त अधिकारी-कार्मिकों को समय पर कार्यालय में उपस्थित होने एवं अपने परिसर में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए जनसुनवाई में प्राप्त परिवादों में राजस्व विभाग, पंचायती राज,पीएचईडी, महिला एवं बाल विकास, निर्माण विभाग, पशुपालन विभाग, विद्युत विभाग, वन विभाग व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता के परिवाद प्राप्त हुए, जिनमे परिवादों का मौके पर निस्तारण कर परिवादियों को राहत प्रदान की गई तथा शेष परिवादों को संपर्क पोर्टल पर अपलोड कर निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित कर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए