स्वामित्व योजना में सराडी पंचायत के सभी गांवों में ड्रोन से हो रही मैपिंग
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर सराडी- भारत में ग्रामीणों को सशक्त बनाने तथा वित्तीय स्थिरता लाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा पीएम स्वामित्व योजना को शुरू किया गया है इस योजना के माध्यम से देश के गांव-गांव में ड्रोन की मदद से मैपिंग का काम शुरू हो गया है, जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जमीन का मालिकाना हक दिलाने के लिए शुरू किया है पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार राज्य के राजस्व विभाग और भारतीय सर्वेक्षण विभाग के सहयोग से ड्रोन सर्वेक्षण तकनीक का उपयोग करते हुए ग्रामीण आबादी के आवासीय अधिकार अभिलेख तैयार करना है, ताकि प्रत्येक ग्रामीण जमीन मालिक को मालिकाना दस्तावेज देकर देश के गांव की आर्थिक प्रगति को सक्षम बनाया जा सकें सराडी पंचायत के पांच राजस्व गांव पानीकोटडा, सियालकोटडा, एकलव्य नगर, ढोलकाकर व मुख्य गांव सराडी में पटवारी हेमराज भैयावत, ग्राम विकास अधिकारी पार्वती सुथार, करण सिंह, मनरेगा सचिव दामा लाल मीणा, सरपंच गंगाराम भील व पंचायत की टीम ने सफेद चुना पाउडर डालकर आबादी क्षेत्र को सीमांकन कर जयपुर से आयी ड्रोन टीम ने क्षेत्र को स्वामित्व डिजिटल से अंकित किया गया इस स्वामित्व डिजिटल योजना को भाजपा शक्ति केंद्र प्रभारी झमक लाल जैन व नरेंद्र सालवी तथा पूर्व उपसरपंच बसंती देवी जैन इस योजना की प्रशंसा की गई