राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष रही ब्यावर जिले के दौरे पर कलेक्ट्रेट सभागार में ली अधिकारियों की बैठक
राजस्थान धड़कन न्यूज़ कमल साहू ब्यावर राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पवार गुरुवार को ब्यावर जिले के दौरे पर रही जहां उन्होंने नगर परिषद में सफाई कर्मचारियो से मिलकर उनकी समस्याएं जानी एवं अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए उन्होंने सफाई कर्मचारी के आश्रितों के सामाजिक आर्थिक व शैक्षिक जीवन का अध्ययन करने तथा उनके पुनर्वास के समीक्षा भी की इसके पश्चात पवार ने कलेक्टर सभागार में अधिकारियों की बैठक ली एवं सफाई कर्मियों से जुड़े विभिन्न समस्याओं के निवारण के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि सफाई कार्मिकों को मिनिमम वेज दर मिले उनके रहवास हेतु भूखंड आवंटन की प्रक्रिया करे उन्होंने कहा कि जनसंख्या व क्षेत्रफल के अनुसार सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाए सभी कार्मिकों की प्रत्येक 3 से 6 महीने के भीतर हेल्थ चेकअप हो उन्होंने कहा कि मौसम के अनुसार कार्मिकों को यूनिफॉर्म उपलब्ध कराई जाए एवं आईडी कार्ड बने इसके अतिरिक्त उन्होंने निर्देश दिए की सफाई कार्मिकों की बस्तियों में सामुदायिक भवन हो जिसमें शिक्षा हेतु लाइब्रेरी रूम विकसित करें उन्होंने कहा कि सेवानिवृत सफाईकर्मियों की पेंशन इत्यादि नियमित तौर पर मिलती रहे उन्होंने निर्देश दिए की कोई भी सफाई कार्मिक सीवर लाइन के टैंक की सफाई के लिए ना उतारा जाए यह सुनिश्चित करें मशीनों से ही शत प्रतिशत सीवर लाइन टैंक की सफाई करवाए बैठक में उपखंड अधिकारी गौरव बुडानिया एडिशनल एसपी हिमांशु जांगिड़ सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे