ट्रैक्टर ठेकेदार ने धमकाया युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष को.. सवीना थाने में की शिकायत दर्ज.. युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष को मिली धमकी सविना लेबर चौराहा पर ट्रैक्टर लगाने को लेकर इंसाद अली नाम के व्यक्ति द्वारा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष को धमकी दी गई पंकज जैन का ट्रैक्टर जो विगत कई महीनो से सविना लेबर चौराहा पर खड़ा रहता है जिसे हटवाने को लेकर इंसाद अली नाम के व्यक्ति द्वारा ड्राइवर को धमकाया गया जिस पर ट्रैक्टर संचालक पंकज जैन द्वारा अपने मित्र इंद्रजीत सिंह को कहा तो इंद्रजीत सिंह ने इंसाद अली को फोन कर समझाया लेकिन इंसाद अली ने कहा की में किसी से नहीं डरता, पुलिस या कलेक्टर जिसे भी कहना है कह दो ट्रैक्टर यहां खड़ा नही होगा इस जगह और में ही ट्रैक्टर खड़ा करूंगा और पहले भी मेने लठ लेकर कई लोगो को यहा से भगाया है अगर ट्रैक्टर खड़ा करवाया तो इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा और मेरा पूरा खानदान पुलिस में है जो करना है कर ले जिस पर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सन्नी पोखरना को सूचना दी और उनको साथ लेकर सभी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सविना थाने में उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने हेतु रिपोर्ट दी जिस पर सविना सी आई द्वारा उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया भाजपा मीडिया प्रभारी चंचल अग्रवाल ने बताया की इस मामले के संबंध में युवा मोर्चा कार्यकर्ता एसपी से मिलकर कानूनी कार्यवाही के लिए अनुरोध करेंगे एवम नगर निगम के महापौर एवम उप महापौर से मिलकर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही के लिए अनुरोध करेंगे