जिला कलक्टर ने अमलोदा में की रात्रि चौपाल, ग्रामीणों ने खुलकर रखी अपनी बात
राजस्थान धड़कन न्यूज़ गजेन्द्र लखारा सलूम्बर जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने गुरुवार रात को अमलोदा में रात्रि चौपाल की अमलोदा में खुले आसमान के नीचे ग्रामीणों ने खुलकर अपनी बात रखी इस दौरान जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने आम जन की समस्याओं को पूरी संवेदनशीलता और अपनत्व के साथ सुना और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से पेयजल विद्युत राजस्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिक्षा सहित अनेक समस्याओं की सुनवाई कर संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए शुरुआत में कृषि विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को फव्वारा पद्धति से सिंचाई ड्रिप सिस्टम सहित कृषि की नवीन तकनीकों और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी राजीविका की ओर से महिलाओं को स्वरोजगार के बारे में जागरूक किया गया चिकित्सा सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी ग्रामीणों से अधिक से अधिक पौधारोपण करने व योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की गई और मनरेगा और पंचायत समिति की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों से फीडबैक लिया जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों से पूछा-आपके गांव में चिकित्सा विभाग का सब सेंटर टाइम पर खुलता है या नहीं एएनएम मिलती है इस पर सभी ग्रामीणों ने हामी भरते हुए कहा कि हां समय पर खुलता है और एएनएम भी टाइम पर आती हैं जिला कलेक्टर ने आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों की संख्या खिलौने हैं या नहीं आशा सहयोगिनी की ईसीटी किट की ट्रेनिंग आदि के बारे में जानकारी लेते हुए गर्भवती महिलाओं का समय पर वजन लेने आवश्यक टीके और दवाएं देने और नियमित मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारी व आमजन अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें उन्होंने कहा कि हम अपने जीवन में प्रकृति को कुछ वापस लौटा सकते हैं तो वह है वृक्षारोपण रात्री चौपाल के दौरान उन्होंने अधिकारियों एवं आमजन से कहा कि प्रत्येक व्यक्ती अपने आस-पास के लोगों को वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित करें उन्होंने कहा कि हमें इस अभियान को एक जन आंदोलन बनाना होगा यह रहे उपस्थित आयुक्त गणपत लाल खटीक एसडीएम पर्वत सिंह चुंडावत तहसीलदार डॉ मयूर शर्मा हेमन्त पंडिया एक्सईएन डबल्यूआरडी परिवहन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह गुलिया सीएमएचओ डॉ जेपी बुनकर सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग हेमन्त खटीक डीओआईटी जीवन राम मीणा गोस मोहमद कृषि विभाग पशु पालन विभाग डॉ हरिकेश मीणा पीआरओ पुष्पक मीणा सहित विभिन्न जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे