preloader-logo
Close
February 16, 2025
दैनिक समाचार

ब्यावर जिला कलेक्टर रहे जिले के दौरे पर

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ कमल साहू ब्यावर जिला कलेक्टर उत्सव कौशल शुक्रवार को जिले के दौरे पर रहे जहां उन्होंने सेकंड वृक्षारोपण अभियान की सफल क्रियान्वित्री हेतु पंचायत समिति रायपुर की विभिन्न ग्राम पंचायतो में वृक्षारोपण की आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की गई उन्होंने ग्राम पंचायत सेन्दडा में श्री उपवन योजना के तहत चयनित स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कौशल ने पंचायत समिति रायपुर में सभी विभागों के ब्लॉक लेवल अधिकारियों की बैठक लेकर वृक्षारोपण कार्य में अधिकतम भागीदारी निभाने पेयजल बिजली व्यवस्था सुचारू रखने व आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया ग्राम पंचायत देवली कलों में श्री उपवन योजना में चयनित स्थल का निरिक्षण कर फलदार एवं छायादार वृक्षो को कलस्टर बनाकर लगाने कार्य स्थल की वृक्षारोपण से पूर्व केमरा व ड्रोन से फोटोग्राफी हेतु निर्देशित किया गया ग्राम पंचायत निम्बेडाकला में जिला कलेक्टर की उपस्थिति में ग्रामवासिंयो व गौचर विकास समिति द्वारा 25 बीघा भूमि पर फलदार व छायादार पौधे लगाने व उनकी पूर्ण देखभाल करने की जिम्मेदारी ली गई जिस पर जिला कलक्टर द्वारा इस कार्य में हर प्रकार का सहयोग करने हेतु आश्वासन दिया गया जिला कलेक्टर द्वारा मोहराकला में श्री उपवन योजना में कार्य स्थल का निरक्षण कर 20 जून तक सभी तैयारी पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया अति.मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद गोपाल मीणा द्वारा श्री उपवन योजना में चयनित कार्य स्थलो के मिट्टी की जाँच कराने स्थानिय पर्यावरण के अनुकुल वृक्ष लगाने हेतु निर्देशित किया गया इस दौरान में डॉ. गोपाल मीणा अति.मुख्य कार्यकारी जिला परिषद ब्यावर पूरण कुमार उपखण्ड अधिकारी रायपुर पुष्पेन्द्र पाचांल तहसीलदार रायपुर रामरतन सहायक अभियन्ता ओम प्रकाश अतिरिक्त विकास अधिकारी सहित सम्बंधित ग्राम पंचायत के सरपंचगण व कार्मिक उपस्थित रहे


Share