preloader-logo
Close
February 15, 2025
दैनिक समाचार

गींगला थाना क्षेत्र में सुनसान जगह से मोटर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर गींगला दामा पिता देवा मीणा उम्र 60 वर्ष पेशा खेती निवासी धुलजी का गुडा थाना गीगला जिला सलुम्बर ने थाने में उपस्थित हो कर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि मुझ प्रार्थी के पुस्तेनी जमीन जिसमे मेरे खेत नेगडिया रहट पर कुआ है जिसमें मेरे कुए की गहराई लगभग 30-35 फिट हैं जिसके अन्दर दो मोटर लगी हुई है मेरी मोटर 5 एचपी की मेरे भाई केशुलाल की मोटर 3 एचपी की पानी के अन्दर रहने वाली मोटर हैं दिनांक 21 मई 2024 को दिन में पानी पिलाकर शाम को मोटर को बन्द कर घर गया रात्रि के समय किसी अज्ञात द्वारा दोनो मोटरे पाईप व रस्सी काटकर ले गया हैं जिसकी हमने आसपास में तलाश की मगर कोई पता नहीं चला अतः रिपोर्ट करने आया हूं इस रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 66/2024 धारा 379 भादस में पंजिबद्ध कर जॉच शुरू की गई
थाना स्तर पर टीम गठीत की जाकर अरशद अली जिला पुलिस अधीक्षक सलुम्बर के निर्देशानुसार अशोक बुटोलिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सलुम्बर एंव हितेश मेहता वृत्तााधिकारी सलुम्बर के सुपरविजन में थानाधिकारी पुनमचन्द मय टीम ने दिनांक 13 जून को प्रकरण संख्या 66/2024 धारा 379 भादस में सदिग्ध व्यक्ति पप्पुलाल पिता लोगर मीणा उम्र 23 वर्ष निवासी खाखरिया खेडी ईडाणा पुलिस थाना गींगला जिला सलुम्बर से गहनता से पुछताछ की गई तो आरोपी ने मोटरे चोरी करना कबुल किया जिस पर आरोपी के कब्जे से 1 मोटर बरामद की गई आरोपी पप्पुलाल पिता लोगर मीणा उम्र 23 वर्ष निवासी खाखरिया खेडी ईडाणा पुलिस थाना गींगला जिला सलुम्बर के विरूद्ध जुर्म प्रमाणित होने से बाद अनुसंधान आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है टीम 1. पुनमचन्द उनि थानाधिकारी थाना गींगला 2. जीवतराम सउनि. पुलिस थाना गींगला 3. हर्षवर्धनसिंह कानि न. 2575 पुलिस थाना गीगला 4. अर्जुनसिंह कानि न. 2573 पुलिस थाना गींगला


Share