preloader-logo
Close
February 12, 2025
दैनिक समाचार

केकड़ी विधायक व शाहपुरा विधायक बैरवा छात्रावास निर्माण नीव के पूजन में करेंगे शिरकत

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ शंकर लाल बैरवा केकड़ी
केकड़ी बैरवा छात्रावास निर्माण समिति के तत्वाधान मे 16 जून 2024 रविवार को प्रातः 10 बजे से बैरवा छात्रवास की आवटन भूमि पर चार दीवारी निर्माण कार्य का भूमि पूजन एवं शिलान्यास का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम जी होंगे,अतिविशिष्ठ अतिथि शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा होंगे, विशिष्ट अतिथि केकड़ी नगरपरिषद के सभापति कमलेश कुमार साहू होंगे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्रावास निर्माण समिति के अध्यक्ष श्यामलाल बैरवा करेंगे अतः आप सभी बैरवा छात्रावास निर्माण समिति के कार्यकारणी के सदस्यों, संरक्षक मंडल के सदस्यों एवं समाज बन्धुओ से सादर आमंत्रित कर अनुरोध है की आप 16 जून 2024रविवार को प्रातः 10 बजे बैरवा छात्रवास की आवंटन भूमि अजमेर रोड केकड़ी पर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम मे पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाने मे सहयोग करे निवेदन श्यामलाल बैरवा अध्यक्ष
बद्रीलाल बैरवा महामंत्री देवकरण बैरवा कोषाध्यक्ष एवं समस्त कार्यकारिणी केकड़ी बैरवा छात्रावास निर्माण समिति


Share