preloader-logo
Close
February 15, 2025
दैनिक समाचार

थाना केकडी सदर की अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही।

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ कैलाश चन्द माली केकडी विनीत कुमार बंसल पुलिस अधीक्षक, रामचन्द्र सिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकडी, के सुपरविजन में अवैध शराब परिवहन की रोकथाम एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु जिला केकडी में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में भंवरलाल उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना केकडी रादर जिला केकडी के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये केकडी सदर थाना द्वारा एक अपराधी को गिरफतार कर 75 पव्वे अवैध देशी शराब गांव सरहद काचरिया से जब्त किये गये घटना का विवरण 14-06-2024 को टास्क कार्यवाही व लोकल स्पेशल एक्ट में कार्यवाही हेतु दोराने गस्त करते हुये गणेश चौकी पहुँचे जहाँ पर मुखबीर खास ने ईत्तला दी की एक व्यक्ति ग्राम काचरिया जाने वाले रास्ते पर सफेद कलर की टीशर्ट व आसमानी कलर की पॅण्ट पहन रखी है। जो एक सफेद प्लास्टिक के कट्टे में अवैध देशी शराब को रखकर किसी व्यक्ति को बैचने की फिराक मे खडा है। जिस पर मुखबीर खास की इंतला पर एक व्यक्ति खडा मिला जिससे अपने पास रखे सफेद कट्टे के अन्दर रखे सामान के बारे में पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नही दिया व नाम पता पूछा तो अपना नाम जितेन्द्र कुमार नायक पुत्र श्री बन्ना लाल नायक जाति नायक उम्र 42 साल निवासी काचरीया पुलिस थाना केकड़ी सदर जिला केकडी बताया, जिसके कब्जे से अवैध देशी शराब के 75 पव्वे जब्त किया जाकर आरोपी जितेन्द्र को गिरफतार किया जाकर प्रकरण संख्या 116/24 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया। प्रकरण मे अनुसंधान जारी है। पुलिस टीम भंवरलाल उ.नि.थानाधिकारी प्रभूलाल सउनि कन्हैयालाल कानि . हितेश कानि. पुलिस थाना केकडी सदर योगदान रहा


Share