दैनिक समाचार
धरातल से जुड़े केबिनेट मंत्री खराड़ी दिखे खेत और कुएं की सार संभाल करते हुए
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी आज फिर सुर्खियों में मंत्री अपने दैनिक जीवन के कार्य और मंत्री के दायित्व के साथ साथ एक सामान्य किसान की तरह अपने खेत के कुए को ठीक करते हुए और खेतो में काम करते हुए नजर आए सामान्य व्यक्तित्व के धनी धरातल से जुड़े हुए मंत्री खराड़ी एक असाधारण व्यक्तित्व की शालीनता परिभाषित करते हुए घर के दायित्वों के निर्वहन के साथ साथ जनता की समस्या को मौके पर सुनवाई करते हुए नजर आए