ईमित्र बैंक बीसी मकान व स्कूल के अज्ञात चोरों ने तोड़े ताले
राजस्थान धड़कन न्यूज़ कैलाश माली बघेरा के निकट देवलिया खुर्द में गत रात्रि 1:00 बजे करीबन अज्ञात चोरों द्वारा देवलिया खुर्द बस स्टैंड पर स्थित ईमित्र बैंक बीसी मकान व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवलिया खुर्द के ऑफिस में अज्ञात चोर द्वारा ताले तोड़े। बैंक बीसी संचालक गिरिराज सैनी ने बताया कि सुबह पड़ोसी ने की सूचना पर जाकर देखा तो ईमित्र मिनी बैंक बीसी पर ताले तोड़कर नगद ₹15000 रुपए काउंटर में रखें गायब मिले। वह काउंटर को पास में स्थित विद्यालय में ले जाकर वहां केस काउंटर के ताले तोड़फोड़ कर काउंटर में रखे समान को बिखेर दिये व मकान के काले तोड़कर बक्से से कपड़े बिखेर दिए कुछ कपड़े गायब मिले और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के ऑफिस के ताले तोड़कर अलमारी में रखें रजिस्टर फाइलों को बिखेर दिए। पुलिस थाना केकडी को सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति की जायजा लिया व मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने अज्ञात चोरों का पता लगाकर चोरी मैं किया गया नुकसान व राशि वसुलने व उनको कड़ी से कड़ी सजा देने की अपील की।