तीर्थ यात्रियों द्वारा चारधाम यात्रा पुर्ण करने पर हुआ महाप्रसादी सम्मेलन
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर मेवल क्षेत्र के माकडसीमा गांव के पटेल डांगी गत दिनों चारधाम यात्रा पुर्ण कर घर वापसी पर महा स्नेह भोज रखा जिसमें गुरुदेव रामदाता मठ बंबोरा के गादीपति महंत दत्त गिरी महाराज के सानिध्य में सर्व प्रथम बहनों द्वारा गंगोज , कलश शोभायात्रा गांव निकाली गई साथ ही समाज सुथार पर पंचों में आपसी चर्चा भी हुई इस स्नेह भोज कार्यक्रम में छप्पन, मेवल, वागड सहित जगहों से समाज बंधुओं ने धर्म लाभ लिया इस कार्यक्रम में विशेष मेहमान ,मुंबई पटेल डांगी समाज अध्यक्ष शंकरलाल पटेल गींगला व समाजसेवी गंगाराम पटेल करावली सहित प्रवासियों की इस कार्यक्रम में उपस्थिति रही समस्त पटेल डंगारा परिवार ने व्यवस्था संभाली व कार्यक्रम को सफल बनाया कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार शंकरलाल पटेल द्वारा किया गया कार्यक्रम की जानकारी मीडिया प्रकोष्ठ से रतन केदावत ने दी