preloader-logo
Close
February 15, 2025
दैनिक समाचार

संदिग्ध परिस्थितियों में लगाया फांसी का फंदा

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ कैलाश चन्द माली केकड़ी बोहरा कॉलोनी स्थित किराए के मकान में रहने वाले एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारकर राजकीय जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक गोठियाना निवासी संजय पारीक (30) पुत्र चन्द्रप्रकाश पारीक है। युवक कुछ दिन पहले ही पत्नी व बच्ची के साथ यहां किराए के मकान में रहने आया था बीती रात संजय पारीक ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना का पता रविवार सुबह चला। सूचना पर सिटी थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल बलवंत सिंह मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाया। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है। पुलिस कारणों की पड़ताल में जुटी हुई है। बताया जाता है कि मृतक की पत्नी सरकारी टीचर है तथा इनके 3 माह की एक पुत्री है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया।


Share