preloader-logo
Close
February 12, 2025
दैनिक समाचार

राजस्थान राज्य दृष्टिहीन क्रीड़ा परिषद के चुनाव संपन्न , अजमेर के बाबूलाल वसीटा बने अध्यक्ष

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर राजस्थान राज्य दृष्टिहीन परिषद के चुनाव रविवार को अंध महाविद्यालय में संपन्न हुए मुख्य चुनाव अधिकारी डा चंद्रगुप्त सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रथम दिन परिषद का प्रदेश अधिवेशन हुआ और दूसरे दिन चुनाव संपन्न हुआ चौहान ने बताया की प्रत्यक्ष प्रणाली से सम्पन्न हुए चुनावो में आगामी 4 वर्षो के लिए परिषद की कार्यकारिणी चुनी गई जिसमे अध्यक्ष बाबूलाल वसीटा अजमेर ,उपाध्यक्ष लाल चंद्र रावत उदयपुर एवं मुकेश कुमार अजमेर, सचिव जीतूराम जाट कुचामन ,कोषाध्यक्ष अनिता मेहता उदयपुर ,संयुक्त सचिव अंबालाल गुर्जर जोधपुर एवं लक्ष्मीलाल स्वर्णकार चित्तौड़, समेत कार्यकारिणी सदस्य माधुरी तिवारी (अजमेर),ज्योति बडीयार (सीकर), कपिल कुमार महेला (सीकर),सीताराम कुमावत (उदयपुर), अयुब मोहम्मद ( उदयपुर), गोपाल तलेसरा (उदयपुर),अशोक माधव पाली ,उमाशंकर वसीटा अजमेर चुने गए


Share