त्रिमेस ब्राह्मण समाज जवास के द्विवार्षिक चुनाव: सर्व सम्मति से संपन्न हुए चुनाव,अध्यक्ष सुरेशचंद्र व्यास निर्वाचित
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर श्री त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज खड़क क्षेत्र जवास के 38वाँ द्विवार्षिक अधिवेशन त्रिमेस जवास भवन खेरवाड़ा में रविवार को सम्पन्न हुए त्रिमेस प्रवक्ता जयेश व्यास ने बताया कि सर्व सम्मति से सुरेशचंद्र व्यास अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया कार्यक्रम की शुरूआत भगवान श्री एकलिंगजी व माँ कात्यायनी के दीप प्रज्वलन के साथ हुई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल हिंद ट्रस्टी हरिशंकर व्यास,अध्यक्षता त्रिमेस अध्यक्ष चंद्रगुप्त व्यास,विशिष्ट अतिथि शांतिलाल व्यास,रणछोड़लाल व्यास,नगर अध्यक्ष खेरवाड़ा ओमप्रसाद व्यास,नगर अध्यक्ष उदयपुर चंद्रशेखर व्यास,नगर अध्यक्ष डूंगरपुर कृष्णकांत उपाध्याय,विप्र अध्यक्ष हरीश पानेरी,युवाध्यक्ष चिराग पानेरी,महिलाध्यक्ष शीतल व्यास थे आरम्भ में वर्तमान महामंत्री नरेंद्र व्यास ने 2 वर्ष के कार्यकाल की समीक्षा व अनुमोदन एवम नवीन प्रस्तावों पर सभी समाजजनों की सहभागिता ली साथ ही नवीन महिलाध्यक्ष निवेदिता जोशी व नवीन युवाध्यक्ष मनीष उपाध्याय को सर्वसम्मति से निर्विरोध चुना गया त्रिमेस समाज के समाज भवन में आयोजित अधिवेशन व चुनाव कार्यक्रम में मुम्बई,अहमदाबाद, बड़ौदा, हिम्मतनगर,महूदरा, कटेवडी,सुन्दरा,छाणी,नयागांव, थाणा, रेहटा,महिडा,दैयावाड़ा,बरोठी ब्राह्मण,बावलवाडा, विजयनगर,मगवास,कारछा,जवास,झुथरी,बिलेटी, ऋषभदेव, उदयपुर,डूंगरपुर के समाज बन्धुओं ने भाग लिया दोपहर सत्र में खुला अधिवेशन हुआ जिसमें सभी गाँवो से आये प्रतिनिधि व समाजजन ने अपने गांव की समस्या,सुझाव व प्रस्ताव समाज के समक्ष रखे अधिवेशन में चंद्रगुप्त व्यास की अध्यक्षता में आयोजित सभा में समाज हित के निर्णय लिए गए बैठक में समाज के विकास के लिए तन मन धन से सहयोग करने का संकल्प लिया गया चुनाव प्रभारी शांतिलाल व्यास ने मनोनीत नवीन कार्यकारिणी से समाज हित में सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता जताई व निर्विरोध चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराई बैठक में कार्यकारिणी के पिछले कार्यकाल के कार्यो की प्रशंसा कर अनुमोदना की गई भामाशाह रणछोड़लाल व्यास ने अपने वक्तव्य में कहा कि समाज भवन के इतिहास की जानकारी देकर पूर्वजों का आभार जताया जिनकी बदौलत समाज का संगठन का विकास का पर्याय बना है जिस प्रकार वह परिवार खुशहाल होता है,जिसके सदस्यों में आपसी स्नेह और तालमेल बढ़िया होता है उसी प्रकार वह समाज और राष्ट्र भी खुशहाल होता है, जिसके नागरिक समर्पित भाव से अपना कर्तव्य निभाते हैं वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेशचंद्र व्यास ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए समाज के विकास के लिए सभी समाज बन्धुओं के सहयोग से तन मन व धन से समर्पित व निष्ठा की भावना से समाज के विकास का संकल्प लिया खेरवाड़ा समाज भवन के मेंटनेंस के लिए व उदयपुर समाज भवन के लिए समाज बन्धुओं से सहयोग की अपील की अखिल हिन्द के ज्योति तंत्री हसमुख पानेरी ने अधिक से अधिक संख्या समाज जनों से ज्योति पुस्तिका के सदस्य बनने पर जोर दिया व लोकाचार में सभी समाजजन से श्वेत वस्त्र धारण कर आने का आग्रह किया कार्यक्रम का संचालन महामंत्री नरेंद्र व्यास ने किया कार्यक्रम की जानकारी जय व्यास ने दी