पशुओं के बाड़े में आग लगने से पांच से अधिक पशुओं की मौत दो गंभीर ,55 हजार की घास जलकर हुई राख
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर के मेवल क्षेत्र के कांट छापर गांव में रात को अचानक पशुओं के बाड़े में आग लगने से चार परिवार के पशुओं की दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई और कुछ पशु गंभीर है जिनका पशु चिकित्सक द्वारा इलाज प्रारंभ है मौके पर पहुंचे भाजपा मेवल मंडल अध्यक्ष यशवंत त्रिवेदी ने बताया की केशा s/o धुला, नंगा s/o धुलाजी, वक्ता s/o धुला , शांतिलाल s/o भेरा मीणा निमडी फला छापर ग्राम पंचायत कांट के 2 बकरी और 3 बछड़े मौके पर ही मर गए वही 1 भेस और पाड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए इसके साथ ही 55000 की घास भी जल गई जिससे परिवार को काफी आर्थिक नुकसान हुआ पशु चिकित्सक निलेश मेघवाल ने बताया की गंभीर पशुओं का इलाज प्रारंभ है मंडल अध्यक्ष त्रिवेदी ने कहा की सरकार से आग्रह कर परिवार को उचित मुआवजा दिलाने के प्रयास जारी है मंडल अध्यक्ष त्रिवेदी पटवारी हितेश सोनी के साथ भाजपा कार्यकर्ता देवीलाल वैद सहित ग्रामीण उपस्थित रहे