अवैध मैसनरी स्टोन डस्ट से भरे ओवरलोड डंपर को किया जप्त
राजस्थान धड़कन न्यूज़ कमल साहू नीमकाथाना ओवरलोड वाहनों व अवैध खनिज परिवहन करने वाले वाहनों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक जिला नीमकाथाना प्रवीण नायक नूनावत आईपीएस के द्वारा प्रदत्त निर्देशों पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला नीमकाथाना गिरधारीलाल शर्मा आरपीएस व अनुज डाल आरपीएस पुलिस उप अधीक्षक वृत्त नीमकाथाना, जिला नीमकाथाना के निकट सुपरविजन में महेन्द्र कुमार उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना डाबला जिला नीमकाथाना मय टीम द्वारा गावंली नदी में निम्नानुसार कार्यवाही की गई पुलिस दौराने गश्त मिली सूचना पर गावंली नदी में डम्फर संख्या R.132CR6057 को चैक किया दौराने गश्त मिली सूचना पर गावंली नदी में डम्फर संख्या RJ32GB6057 को चैक किया गया जिसमें मैसनरी स्टोन डस्ट भरी हुई थी वाहन चालक मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया तथा वाहन में किसी प्रकार के कागजात नही होना पाया गया डम्फर में भरी मैसनरी स्टोन डस्ट के संबंध में रव्बना व कांटा पर्ची चैक किये गये तो डम्फर में क्षमता से अधिक अवैध मैसनरी स्टोन डस्ट भरी हुई पायी गयी चालक द्वारा वाहन डम्फर में अवैध रूप से मैसनरी स्टोन डस्ट को ओवरलोड भरकर ले जाने के कृत्य पर चालक मुल्जिम के विरूद्ध प्रकरण संख्या-156/2024 धारा 379 आईपीसी व 4/21 एमएमडीआर एक्ट में पंजीबद्ध किया गया, जिसमें अनुसंधान जारी है खान विभाग व परिवहन विभाग भी उक्त डम्फर व अवैध मैसनरी स्टोन डस्ट पर लाखों रूपये का जुर्माना करेगा पुलिस मुख्यालय स्तर पर चलाये जा रहे विशेष अभियान अवैध खनन परिवहन के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही के प्राप्त निर्देशों की पालना में गांवली नदी में एक अवैध मैसनरी स्टोन डस्ट से भरे ओवरलोड डम्फर को मय खनिज के जब्त किया गया तथा चालक मुल्जिम के विरूद्ध धारा 379 आईपीसी व 4/21 एमएमडीआर एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान जारी है डाबला पुलिस टीम द्वारा ओवरलोड वाहनों व अवैध खनिज परिवहन के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है जो लगातार जारी रहेगी कार्यवाही करने वाली टीम मे महेन्द्र कुमार उ.नि.थानाधिकारी राजवीर सिंह एचसी नवीन कुमार इन्द्राज सुनील कुमार जयपाल सिंह रणवीर सिंह पुलिस थाना डाबला का सहयोग रहा