preloader-logo
Close
February 15, 2025
Uncategorized

रामगंजमंडी खैराबाद में मां फलोदी आरोग्य मंदिर पर शिविर में 318 रोगियों को दिया परामर्श

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी क्षेत्र के खैराबाद स्थित मां फलोदी आरोग्य मंदिर पर रविवार को फलौदी माताजी महाराज ट्रस्ट की ओर से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 318 रोगियों को परामर्श दिया गया। साथ ही शिविर में जांच के बाद 18 रोगियों का निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन किया गया

डॉ. नयन प्रकाश गांधी ने बताया कि शिविर में अतिथि पार्षद अखिलेश मेड़तवाल, सीआई रामनारायण भंवरिया, केदार काका, बीके सिंघी, मनोनीत अध्यक्ष घनश्याम अचोलिया, ट्रस्ट कोषाध्यक्ष प्रकाशचंद गुप्ता, महामंत्री मुरली, पूर्व ट्रस्ट महामंत्री दिनेश टांक, हुकुम चौधरी, राधेश्याम गुप्ता, राजेश बोबस, राजेश करावन, जगदीश गुप्ता, प्रेम सेठ, कैलाशनारायण गुप्ता, जगदीश गांधी, कन्हैयालाल मेड़तवाल, घनश्याम भंडारी, महेश घाटिया, पवन करोडिया रहे। जिन्होंने शिविर में अपनी सेवाएं दी। कार्यक्रम में अखिलेश मेड़तवाल ने कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर के सहयोग से मां फलोदी आरोग्य मंदिर के आसपास कनेक्टिविटी रोड़ और विकास कार्यों की घोषणा की


Share