त्रिमेस विद्याप्रचारिणी संस्थान विवरणिका का हुआ विमोचन , 3-E के उद्वेश्य को पूरा करने के होंगे प्रयास
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर त्रिमेस विद्याप्रचारिणी संस्थान (TVS) की विवरणिका का विमोचन त्रिमेस छात्रावास ठोकर चौराहा उदयपुर में किया गया अब तक किए गए कार्य,भविष्य की योजनाएँ इत्यादि के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान करने वाली विवरणिका (Brochure) के विमोचन का कार्यक्रम संस्थान अध्यक्ष अरुण वासुदेव त्रिवेदी उपाध्यक्ष तिलकेश जोशी सचिव वंदना त्रिवेदी एवम कोषाध्यक्ष हितेश उपाध्याय की उपस्तिथि एवम चंद्रशेखर व्यास अध्यक्ष जवास उदयपुर ,अशोक व्यास महामंत्री हरिशंकर व्यास सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी यशवंत पांडे प्रदेश महामंत्री एकीकृत शिक्षक संघ के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ त्रिमेस विद्या प्रचारिणी संस्थान के संस्थापक एवम समन्वयक अनिल त्रिवेदी ने कहा की संस्थान 3 E पर कार्य कर रही है जो एजुकेशन एंपावरमेंट और इन्वायरमेंट है उन्होंने त्रिमेस शिक्षा मिशन (TSM) पर प्रकाश डालते हुए कहा की त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज (त्रिमेस) युवाओं में से 20% प्रतिभावान युवा अपनी योग्यता के बल पर, राजकीय सेवा में रोजगार प्राप्त कर लेंगे सामान्य बौद्धिक क्षमता वाले, लगभग 20% युवा अन्य विकल्प वाले रोजगार प्राप्त कर लेंगे 20% युवा प्रतिष्ठित निजी प्रतिष्ठानों में रोजगार प्राप्त कर लेंगे शेष रहे 40% युवाओं का क्या होगा? इनमें अधिकांश B.Ed./B.P.Ed., BSTC किए हुए हैं कोरोना काल में Whatsapp के माध्यम से लगभग 400-500 परिवारों से सम्पर्क / विचार-विमर्श कर, आशा की एक ज्योति के रूप में वर्ष 2020 की “हनुमान जयन्ति” के दिन “त्रिमेस शिक्षा मिशन” का अंकुरण हुआ “त्रिमेस शिक्षा मिशन” कोई संस्था नहीं है यह एक अभियान है शिक्षा के द्वारा त्रिमेस के प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ, सुसंस्कारी, सुयोग्य, सामर्थ्यवान बनाने हेतु परिवार, परिवेश, संस्था एवं समाज द्वारा किए जाने वाले सभी छोटे-बड़े रचनात्मक कार्य / गतिविधियाँ TSM का ही हिस्सा है “त्रिमेस शिक्षा मिशन” के विचार को मूर्तरूप देने के लिए 18 जुलाई 2021 को “त्रिमेस विद्या प्रचारिणी संस्थान” का सोसायटी एक्ट-1958 के अन्तर्गत उदयपुर, राजस्थान में रजिस्ट्रेशन हुआ ये मुख्यतः 3-E (Education, Employment & Environment) पर कार्य करने को
उद्धृत संस्था है विद्या प्रचारिणी संस्थान के अनिल वासुदेव त्रिवेदी ने संस्थान की यात्रा के बारे मे जानकारी देते हुए बताया की त्रिमेस विद्या प्रचारिणी संस्थान 18 जुलाई, 2021 में स्थापित अपने संस्थापक सदस्य, कार्यकारिणी एवं त्रिमेस के स्वजनों के स्नेह, सहयोग, आशीर्वाद से अपने शिशु अवस्था ( 2021-2024) में संस्था का लिखित विधान एवं सोसायटी एक्ट-1958 में रजिस्ट्रेशन ,संस्था का PAN कार्ड ,संस्था का एसबीआई में खाता , संस्था का 80-G में रजिस्ट्रेशन , संस्था के Logo (मोनोग्राम) का रजिस्ट्रेशन , संस्था का प्रतिवर्ष Audit/ Balance Sheet/ITR , बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों के शैक्षिक उन्नयन का कार्य साथ ही सहयोगी संस्था के रूप में रक्तदान शिविर का आयोजन , त्रिमेस शिक्षा मिशन की वेबसाइट का निर्माण , “शैक्षिक प्रोत्साहन योजना” अन्तर्गत मेधावी विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप , त्रिमेस संगीत संगम Whatsapp Group द्वारा त्रिमेस की संगीत एवं साहित्य कला की प्रतिभाओं को उभारते-निखारने हेतु एक मंच उपलब्ध कराया उन्होंने बताया की ये विवरणिका समाज के बंधुओ को संस्थान के बहुआयामी उद्देश्य से परिचय कराएगी इसके साथ ही युवाओं को शिक्षा रोजगार के साथ अन्य प्रतिभा को आगे लाने हेतु मंच उपलब्ध कराएगी कार्यक्रम का संचालन डॉ. हेमन्त पंड्या बनकोड़ा ने किया