डामरीकरण नही हुआ तो अनिश्चितकालीन तक होगा जाम आमरण अनशन – भरत कुमार व्यास ,नाले सहित गांवों के मुख्य मार्ग पर डामरीकरण के लिए सौंपा ज्ञापन
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर भींडर पंचायत समिति सदस्य भरतकुमार व्यास बांसड़ा द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग के कनिष्ठ अभियंता को ज्ञापन सोपा गया दिए गए ज्ञापन में बताया कि पिछले कई वर्षों से बांसड़ा बस स्टेंड पर श्री हनुमानजी मंदिर के समीप वाना मार्ग पर पूर्व में बना हुआ सीमेंटेड नाला टूट गया जिससे मार्ग पर आने जाने वाले राहगीरों के गाड़ियों के टायर फूट रहे हैं और जाने आने वालों सहित ग्रामीणों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है कई बार अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद अभी विभाग द्वारा कार्य नहीं करवाया गया, व्यास द्वारा बताया गया कि अतिशीघ्र सीमेंडेड नाले की जरूरत है बार बार पीडब्ल्यूडी विभाग को लिखित में प्रार्थना पत्र देने के बावजूद अभी तक सड़क एवं नाला भी दुरस्त नही हुआ है ज्ञात रहे भटेवर से प्रतापगढ़ मुख्य मार्ग वाया भींडर स्टेट हाइवे घोषित होने पर भी कई वर्षों पूर्व बांसड़ा एवं अमरपुरा सहित खरसान आदि गावों में मुख्य मार्ग 1 किलोमीटर सीसी हर गांव में सीमेंटेड बना हुआ है जो टूटा हुआ है जिससे गाड़ियां इस मार्ग पर निकलने को राजी नहीं, इस मार्ग को भी अतिशीघ्र बनाने के लिए भरतकुमार व्यास बांसड़ा द्वारा मांग रखी और कहा गया कि इस बार मांग के बावजूद सड़क एवं नाले का दुरस्तीकरण नहीं होने पर ग्रामीणों के साथ सड़क को अनिश्चितकालीन समय के लिए जाम कर आमरण अनशन किया जाएगा