preloader-logo
Close
February 12, 2025
दैनिक समाचार

उदयपुर में परशुराम युथ प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का 21 जून से होगा आगाज

Share

राजस्थान धड़कन दिनेश औदिच्य उदयपुर परशुराम यूथ प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है यह आयोजन 21 जून से 23 जून तक ठोकर चौराहे पर आयोजित होगा जिसमें ब्राह्मण समाज की कुल 20 टीमे भाग लेगी और यह सभी टूर्नामेंट टेनिस बॉल से खेले जाएंगे 23 जून को समापन होगा जिसमें श्याम सुंदर पालीवाल पिपलांत्री विशिष्ट अतिथि और प्रमोद पालीवाल मिराज ग्रुप रहेंगे एवं भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया जाएगा टूर्नामेंट में पूर्वी देहात जिला उदयपुर के संरक्षक कुंतल जोशी अनुराग शर्मा अर्जुन पालीवाल दिव्या जोशी जिला उपाध्यक्ष प्रियांश पालीवाल जय पाठक परीक्षित श्रीमाली महामंत्री राहुल जोशी आदि पदाधिकारियों का सहयोग रहेगा


Share