preloader-logo
Close
September 17, 2025
Uncategorized

रामगंजमंडी:-ब्लॉक स्तरीय 10वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कल साबू क्रीड़ांगन में सुबह 07 से 08 बजे तक होगा आयोजित 

Share

 

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार उपखण्ड प्रशासन नगरपालिका एवं आयुर्वेद विभाग रामगंजमंडी के सौजन्य से ब्लॉक स्तरीय 10वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 21 जून शुक्रवार को सुबह 07 बजे से 08 बजे तक राउमावि के साबू क्रीड़ांगन में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा नोडल अधिकारी आयुर्वेद डॉ दीनदयाल बैरवा व डॉ बाबूलाल बैरवा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि योग बालचन्द धाकड़ शारिरिक शिक्षक एवं जसवंत राजौरा योग प्रशिक्षक रामगंजमंडी के द्वारा थीम “स्वयं एवं समाज के लिए” करवाया जावेगा जिसमें आप

सभी आमजन सादर आमंत्रित है।नोडल अधिकारी डॉ बैरवा ने यह भी बताया कि योग स्वयं एवं समाज के लिए “करो योग रहो निरोग”को ध्यान में रखते हुए सभी आमजनों से आग्रह है कि योग करने के लिए आवश्यक रूप से पधारें


Share