preloader-logo
Close
February 16, 2025
Uncategorized

स्कूल शिक्षा परिवार ब्लॉक की एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन*

Share

 

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी अन्नपूर्णा उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगंजमंडी में एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेश शर्मा संगठन सचिव विशिष्ट अतिथि गिरिराज शर्मा जिला प्रभारी राजेंद्र धानिया संभागीय महासचिव रूपचंद राठौर संरक्षक रहे ब्लॉक अध्यक्ष भवानी शंकर शेरावत ने बताया कि कार्यक्रम सर्वप्रथम मां सरस्वती के पूजन से प्रारंभ हुआ और सभी पदाधिकारियों ने बारी बारी से विद्यालय संचालन के लिए आवश्यक दस्तावेज विद्यालय समिति नवीनीकरण फीस समिति के गठन में आ रही तकनीकी समस्याओं के बारे में अपने विचार व्यक्त किए और विभाग को आ रही तकनिकी समस्या पर अवगत कराने का निर्णय लिया साथ ही 1 जुलाई से नया सत्र प्रारंभ हो रहा है जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारी करने जैसे बिना TC प्रवेश नहीं देने प्रवेशित बच्चों के आधार कार्ड जन आधार कार्ड ब्लड ग्रुप विद्यार्थी की ऊंचाई सभी यू डाइस के मापदंड अनुसार जानकारी प्राप्त करने सहित नियम अनुसार प्रवेश देने का निर्णय किया गया और 21 जून को योग दिवस के अवसर पर उपखंड स्तर पर होने जा रहे साबु क्रीड़ांगन में कार्यक्रम के लिए रामगंजमंडी के सभी विद्यालयों द्वारा अधिक से अधिक संख्या में स्टॉफ सहित बच्चो को भाग लेने के लिए निर्णय लिया गया ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा बताया गया की मान्यता से अधिक की क्लास का संचालन नहीं करे संगठन इनका साथ नहीं देगा और ऐसे विद्यालय के खिलाफ कार्यवाही करेगा

केंद्र की गाइड लाइन के अनुसार क्लास 10 तक के बालकों की कोचिंग भी नहीं चलाए शिक्षा विभाग के नियमों का पालन करते हुए संस्था का संचालन करे

इस एक दिवसीय सेमिनार में ब्लॉक सुकेत से आशीष शर्मा पूनम चंद जुल्मी ब्रह्मानंद गुर्जर मनीष शर्मा चेचट शिवलाल सुमन रीना शर्मा भूपेंद्र पाठक मोड़क सुलेखा शर्मा सातलखेड़ी बंटी यादव नाथूलाल महावर रमेश महावर चंचल बाला रामगंजमंडी रामलालजी मीणा जगदीश धानिया बद्रीलाल गौड़ विवेक त्रिवेदी राकेश राठौर,रमेश मालव गुलजार अहमद आरिफ सर भगवान सुमन, विष्णु प्रकाश जैन जयंत राठौर महावीर मीणा प्रहलाद धाकड़,राजू कंजोलिया विपिन मिश्रा सूर्यकांत सक्सेना बीरम सत्यनारायण मीना सहित लगभग 50 से अधिक स्कूल संचालक शामिल हुए


Share