रामगंजमंडी ममता को शर्मसार करने वाली घटना सुकेत नयागांव में जीवित नवजात शौचालय में मिलने से मचा गांव में हड़कंप
राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी के सुकेत क्षेत्र में नयागांव बीडमंडी में सरकारी शौचालय में एक नवजात शिशु जीवित मिलने से पुरे क्षेत्र में खलबली मच गई घटना आज सुबह 7.30 बजे की है जानकारी के अनुसार सुबह 7.30 बजे गांव में बना सरकारी शौचालय में बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दे रही थी लोगों ने वहां जाकर देखा तो सभी दंग रह गए मानवता को कलंकित करने वाला मंजर दिखाई दिया शौचालय में खुन से लतपथ नवजात दिखाई दिया इस घटना की तत्काल सुचना धीरज सिंह सिसोदिया ने सुकेत पुलिस को दी और 108 एम्बुलेंस को बुलवाकर नवजात शिशु को सुकेत अस्पताल पहुंचाया इसी तरह बिना समय गंवाए उस नवजात को पुलिस ने सुकेत के अस्पताल में दाखिल किया वहीं से बच्चे को झालावाड़ रेफर कर दिया गया इस घटना को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई बच्चों का स्वास्थ्य ठीक बताया जा रहा है वहीं ग्रामीणों का कहना है कि किसी ने अपना पाप छूपाने के उद्देश्य से किसी महिला ने अपने जीवित बच्चे को जन्म देकर उसे फेंक दिया नवजात बच्चा फिलहाल झालावाड़ अस्पताल में डाक्टरों की देखरेख में है इस संबंध में सुकेत के थाने अधिकारी ने रघुवीर सिंह ने बताया कि इस घटना मुकदमा दर्ज कर लिया गया है सच जल्द ही सामने आ जाएगा इस प्रकरण की पुलिस ने जांच कार्रवाई शुरू कर दी है