preloader-logo
Close
February 12, 2025
Uncategorized

स्वायत शासन एवं नगरीय विकास मंत्री से रामगंजमंडी भाजपा नेताओं ने की मुलाकात

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के साथ जयपुर में रामगंजमंडी के भाजपा नेताओं ने स्वायत शासन एवम नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा से मुलाकात कर रामगंजमंडी क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया और समाधान की मांग की इस प्रतिनिधि मंडल में भाजपा कोटा देहात के जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र काला शहर महामंत्री पार्षद अखलेश मेडतवाल पूर्व जिला उपाध्यक्ष कौशल बाफना शामिल रहे इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने स्वायत शासन मंत्री को अवगत करवाया की रामगंजमंडी अमरपुरा मायला कुदायला कुंभकोट फतेहपुर सातलखेड़ी इंडस्ट्रीज एरिया को पैराफेरी एरिया से बाहर कर उधमियों को कृषि भूमि से उद्योग में कन्वर्जन करवाने में राहत देनी चाहिए जिससे ससे उधमियों को बैंक लोन और सरकारी सुविधाओं में भी लाभ मिल सके अभी हजारों बीघा कृषि भूमि जिस पर उद्योग लगे हुए है बिना कनवर्ट के उन्हें कोई भी सरकारी स्कीम का लाभ नहीं मिल पा रहा जब सरकार का नियम है की 1 बीघा भूमि में उद्यमी बिना कनवर्ट के उद्योग लगा सकता है तो फिर क्यों नही सरकार कृषि भूमि का वाजिब दामों में उद्योग में कनवर्ट कर दे जिससे उधमियों को राहत मिले अगर राज्य सरकार कृषि भूमि में लगे उद्योग को कम दर पर कनवर्ट कर दे तो कोटा स्टोन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा इस मुलाकात के दौरान रामगंजमंडी शहर को प्रदेश के उन 40 शहरो में जोड़ने की मांग करी जिसमे 18500 करोड़ रु के खर्च से डेवलपमेंट किया जायेगा जिसकी तैयारी चल रही हे भजनलाल सरकार शहरों को बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रही है प्रदेश के 40 शहरों का डवलपमेंट होगा जिस पर करीब 18500 करोड़ रुपए खर्च होंगे खास यह है कि डवलपमेंट को इनवेस्टमेंट (निवेश) के साथ जोड़ा जा रहा है सरकार का मानना है कि जिन शहरों में डेवलपमेंट होगा वहां ज्यादा निवेशक पहुंचते हैं। यह काम राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना के पांचवें चरण में होगा नगरीय विकास मंत्री इसका रोड मेप तैयार कर रहे हैं और सीएम स्तर पर मुहर लगने के बाद प्रस्ताव आगे बढ़ेगा। इसके बाद मंजूरी के लिए केन्द्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ इकॉनोमिक अफेयर्स के पास जाएगा इस प्रक्रिया में करीब छह माह लगने का अनुमान है


Share