preloader-logo
Close
February 15, 2025
Uncategorized

रामगंजमंडी में झमाझम बारिश का दौर जारी पंचमुखी नालें में भरा पानी

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी में हीटवेव और गर्मी से परेशान लोगों को शुक्रवार गर्मी से राहत मिली है शहर में सुबह 9 बजे मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हुआ। जिससे रामगंजमंडी, चेचट सुकेत और खैराबाद के नाले भी उफान पर आ गए औद्योगिक क्षेत्र मे सडकों पर पानी भराव होने लगा शहर मे अब तक 15 एमएम बारिश हुई है। जिससे किसानो को खरीफ फसल बुआई मे राहत मिली है

प्री मानसून मे बारिश होने से शहर का पंचमुखी पुलिया पर 2 फीट तक पानी भराव हो गया। वहीं औद्योगिक क्षेत्र में सडकों पर तेज स्पीड मे पानी का बहाव हो रहा है सुबह 9 बजे मूसलाधार बारिश हुई हुई जिसके बाद से लगातार बारिश दौर जारी रहा दोपहर 1 बजे भी बारिश का दौर जारी है वहीं खरीफ फसल बुआई मे बारिश होने से खेतों को नमी मिली है जिससे फसल बुआई के लिए खेत तैयार होंगे मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तर भारत में सक्रिय हुए वेर्स्टन डिस्टरबेंस और पूर्वी भारत से आ रही नमी वाली हवाओं से मानसून पूर्व की बारिश का दौर शुरू हो गया आने वाले चार से पांच दिन तक बारिश का दौर जारी रहेगा


Share