preloader-logo
Close
February 12, 2025
Uncategorized

युवा नेता एवं श्री देवसेना नगर अध्यक्ष नीतू गुर्जर का जन्मदिन मनाया कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी समाजसेवी कोटा स्टोन एसोसिएशन के  अध्यक्ष प्रहलाद बैंसला के सुपुत्र नरेंद्र सिंह गुर्जर ( नीतू गुर्जर) का जन्मदिन व्यापारियों गणमान्य नागरिकों मीडिया कर्मियों, समाजसेवियों सहित सभी ने उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए मनाया व केक काटकर खुशी जाहिर की उनके जन्मदिन की बधाई देने का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा इस दौरान उनके शुभचिंतकों ने उनके दीर्घायु की कामना करते हुए उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया आपको बता दें कि नीतू गुर्जर समाज में अग्रिम भूमिका निभाने वाले व्यक्ति है समाज को ऐसे लोगों की आवश्यकता है वही नीतू गुर्जर ने सभी का धन्यवाद करते हुए आशीर्वाद एवं सहयोग पर आभार जताया नीतू गुर्जर अभी वर्तमान में श्री देवसेना के नगर अध्यक्ष हैं


Share