अभिरुचि शिविर में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की कलाकृति देख अचंभित हुए कलेक्टर,कहा क्षेत्र में शिक्षण के साथ शिविर में प्रशिक्षण से बच्चों में बदलाव आएगा
राजस्थान धड़कन न्यूज़ गजेन्द्र लखारा सलूंबर अभिरुचि शिविर से प्रभावित हुए जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने आज लसाडिया पंचायत समिति के टटाकिया पंचायत के विद्यालयों में बासुदेव कनोडिया सेवा संस्थान नई दिल्ली के सौजन्य से चलाए जा रहे ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर पंचायत बघेड़ी का अवलोकन किया गया जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बघेङी के शिविर में बच्चों द्वारा किए गए थ्रेड पेंटिंग लीफ पेंटिंग ड्राइंग एवं शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए टीचिंग लर्निंग मटेरियल के उपयोग का अवलोकन किया उन्होंने बताया कि इस प्रकार टीएम के माध्यम से विद्यार्थियों को कराया गया शिक्षक स्थाई एवं रुचिकर होता है उन्होंने विद्यार्थियों टीएलएम के बारे में विभिन्न प्रश्न भी किए ओर विद्यार्थियों के जवाब से संतुष्ट हुए एवं उनका हौसला बढ़ाया टीएम निर्माण के बारे में शिक्षकों से चर्चा की एवं इसके प्रभावशाली उपयोग हेतु सुझाव दिए विद्यालय द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने सीखने सिखाने की विभिन्न विधाओं विज्ञान शिक्षण गणित एवं अंग्रेजी शिक्षण में सरलतम विधाओं एवं रुचिकर शिक्षण के कार्य को देखा एवं शिविरार्थियों से चर्चा की विद्यार्थियों ने ट्रैफिक सिग्नल एस सोलर सिस्टम सेंटेंस इन अंग्रेजी के सेंटेंस बनाने वर्ग एवं वर्गमूल की जानकारी प्राप्त करने कोनो की जानकारी प्राप्त करने ग्लोब के माध्यम से दिन में रात पृथ्वी के घूर्णन एवं ब्राह्मण स्थानीय मान की जानकारी प्राप्त करने ज्यामिति आकृतियां के बारे में विद्यार्थियों से खुलकर बातचीत की एवं उनका हौसला बढ़ाया इसी शिविर में विद्यार्थियों के तीन समूह बनाए गए हैं शिविर में विद्यार्थियों के लिए टेलीविजन के माध्यम से शिक्षण कार्य करवाया जाता है विद्यार्थियों द्वारा विशेष तौर पर रीडिंग राइटिंग फ्लुएंसी के कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा किए गए कार्य एवं उनकी हस्तलिपि का अवलोकन किया और इस प्रकार के कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की उक्त शिविर में सीखने सिखाने की विभिन्न विधाओं के साथ बच्चों द्वारा बनाए गए विभिन्न चार्ट्स पोस्टर्स का अवलोकन भी किया इस अवसर पर तहसीलदार राम लाल गुर्जर लसाडिया ने आवश्यक सुझाव दिए एवं विद्यार्थियों से चर्चा की संस्थान के शिक्षा सलाहकार सुभाष शर्मा ने अभिरुचि शिविर के उद्देश्यों एवं अब तक की प्रगति से अवगत उच्च माध्यमिक विद्यालय टटाकिया उच्च प्राथमिक विद्यालय रेल महूङी उच्च प्राथमिक विद्यालय उपली बघेडी उच्च प्राथमिक विद्यालय बघेडी प्राथमिक विद्यालय घाटी फला एवं प्राथमिक विद्यालय केल की कुई में इस प्रकार के शिविर लगाए जा रहे हैं जिममे 280 विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर बच्चों की पढ़ाई में निरंतरता बनाए रखना एवं रुचिकर शिक्षण द्वारा उनके लर्निंग गैप्स को दूर करने के उद्देश्य हेतु लगाए गए हैं इस अवसर पर संस्थान के निदेशक वीरेंद्र खटाना परियोजना प्रबंधक लीला चंद्रयान करमचंद नरेंद्र सिंह डालचंद एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे