preloader-logo
Close
February 12, 2025
दैनिक समाचार

पुलिस थाना केकडी सदर की प्रभावी कार्यवाही 7 घंण्टे के भीतर चोरी का माल-मशरूका बरामद

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ कैलाश चन्द माली केकड़ी विनीत कुमार बंसल, पुलिस अधीक्षक केकडी द्वारा समस्त थानाधिकारीगण जिला केकड़ी को चोरी नकबजनी की रोकथाम एवं आपराधिक गतिविधियो में लिप्त अपराधियो की धरपकड एवं कार्यवाही हेतू निर्देशित किया गया था जिस पर रामचन्द्र सिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी हर्षित शर्मा, वृताधिकारी वृत केकडी, के सुपरविजन में मुलजिमान की तलाश व प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना केकड़ी सदर के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये केकडी सदर थाना टीम द्वारा कड़ी से कडी जोडते हुए पीक-अप मय डी.जे. साउण्ड चोरी किया गया माल मशुरूका बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई घटना का विवरण 21.06.2024 को प्रार्थी टीकम पुत्र रामकरण जाति गुर्जर उम्र 20 साल निवासी अलाम्बू पुलिस थाना केकडी सदर जिला केकडी ने उपस्थित होकर थाने पर एक रिपार्ट इस आश्य की पेश की मै कल शाम कादेडा कार्यक्रम में अपनी डीजे की गाडी लेकर गया था। मैने वहा अपनी गाडी खडी कर रखी थी, जिसके नम्बर आरजे 51 जीए 04045 है। करीब रात को 11.20 बजे कादेडा से मेरी गाडी अज्ञात चोर चोरी कर के ले गये आदि रिपोर्ट प्रकरण संख्या 123/2024 धारा 379 भा.द.स में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया प्रकरण में की गई कार्यवाही प्रकरण हाजा में पुलिस थाना केकडी सदर द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन किया गया कड़ी से कडी जोडकर लगभग 100 सीसीटीवी कैमरों का बारिकी से अवलोकन कर व तकनीकी सहायता से अज्ञात मुल्जिमानों द्वारा चोरी की पीक-अप मय डीजे साउण्ड को ग्राम डोरोई से सापण्दा जाने वाले कच्चे रास्ते के किनारे सुनसान जगह से बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। प्रकरण हाजा में अज्ञात मुल्जिमानों की तलाश जारी है पुलिस टीम भंवरलाल उ.नि. थानाधिकारी प्रभूलाल सउनि लादूलाल हैडकानि.जीतराम कानि.रामजीलाल कानि.सुरेन्द्र कानि.पदम कानि. पुलिस थाना केकडी सदर का सहयोग रहा


Share