योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बल्कि मानसिक शांति और आध्यात्मिक उन्नति के लिए भी महत्वपूर्ण जिला कलेक्टर
राजस्थान धड़कन न्यूज़ गजेन्द्र लखारा सलूंबर जिले में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सलूंबर में भव्य जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों के साथ योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया जिला स्तरीय आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सलूंबर के प्रांगण में बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम की शुरुआत जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू उपखंड अधिकारी पर्वत सिंह चुंडावत प्रदुमन कोड़ीया सभापति नगर परिषद् ने दीप प्रज्वलित कर के की नेता प्रतिपक्ष नगर परिषद प्रभुलालजी जैन शहर के गणमान्य नागरिक भी कार्यक्रम में मौजूद रहे जिला कलेक्टर ने अपने संबोधन में कहा योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है हमें गर्व है कि हमारे जिले में इस आयोजन को इतनी व्यापक सफलता मिली है और लोग योग के अभ्यास को अपने जीवन का हिस्सा बना सकें और इसके फायदों का अनुभव कर सकें इस अवसर पर उन्होंने योग के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बल्कि मानसिक शांति और आध्यात्मिक उन्नति के लिए भी महत्वपूर्ण है कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों कॉलेजों छात्र–छात्राओ जनप्रतिनिधियों और संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया कार्यक्रम में आयुर्वेद विभाग के सहायक नोडल अधिकारी डॉ. जितेंद्र जोशी डॉ. अख्तर हुसैन डॉ. अनिल गुर्जर महावीर कुमार सालवी और आयुर्वेद विभाग के योग प्रशिक्षक हितेश सेवक कुसुम कुंवर चौहान कैलाश पटेल तथा अर्जुन सालवी ने योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया इन विशेषज्ञों ने अपने अनुभव और ज्ञान के माध्यम से उपस्थित जनसमुदाय को योग और आयुर्वेद के लाभों से अवगत कराया जिले की 157 ग्राम पंचायतों और 6 पंचायत समितियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और ग्राम पंचायतों पंचायत समितियों में योगाभ्यास करवाया गया प्रत्येक पंचायत में योग दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने उत्साहपूर्वक योगाभ्यास किया इस व्यापक और समेकित प्रयास ने जिले के प्रत्येक कोने में योग और स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इसके अतिरिक्त आयुष आरोग्य मंदिर जिले के विद्यालयों चिकित्सा विभाग के स्वास्थ्य केंद्रों आंगनवाड़ियों पुलिस लाइन एवं उपकाराग्रह में भी योग दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया इन स्थानों पर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी आयु वर्ग के लोगों ने उत्साह के साथ योगाभ्यास में भाग लिया और योग के महत्व को समझा कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योग आसनों का प्रदर्शन किया गया और लोगों को इन्हें अपने दैनिक जीवन में शामिल करने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही. आयुर्वेद और योग के बीच के संबंध पर भी प्रकाश डाला गया एक विशेष आकर्षण के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव उद्बोधन भी योग लाभार्थियों को दिखाया गया जिससे उन्हें प्रेरणा मिली और उन्होंने योग के महत्व को और गहराई से समझा प्रधानमंत्री जी ने अपने संबोधन में योग के लाभों पर जोर दिया और इसे हर व्यक्ति के जीवन में शामिल करने का आग्रह किया इस महत्वपूर्ण आयोजन में जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी गण भी उपस्थित रहे उनकी उपस्थिति ने इस कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया और योग के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया योग दिवस के इस आयोजन ने जिले में स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है सभी ने इस पहल की सराहना की और अगले वर्ष इसे और बड़े स्तर पर आयोजित करने की इच्छा व्यक्त की अंत में कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ जिसमें सभी सहयोगियों प्रतिभागियों और आयोजकों को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया गया यह रहे उपस्थित जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू उपखंड अधिकारी पर्वत सिंह चुंडावतबप्रदुमन कोड़ीया सभापति नगर परिषद् नेता प्रतिपक्ष नगर परिषद प्रभुलालजी जैन सीएमएचओ डॉ जेपी बुनकर सामाजिक अधिकारिता विभाग हेमन्त खटीक पीआरओ पुष्पक मीणा भगवती लाल मीणा एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण कर्मचारी सहित शहर के गणमान्य नागरिक भी कार्यक्रम में मौजूद रहे