राजकीय महाविद्यालय केकड़ी और कृषि महाविद्यालय केकड़ी में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया
राजस्थान धड़कन न्यूज़ शंकर लाल बैरवा राजकीय महाविद्यालय केकड़ी तथा राजकीय कृषि महाविद्यालय केकड़ी में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस कार्यक्रम में संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने विशेष उत्साह तथा समर्पण दिखाया। प्राचार्य पीयूष कुमार गुप्ता ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में योग के प्राचीन महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने योग को दैनिक जीवन में शामिल करने और शरीर और मन के बीच सामंजस्य बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया। योग प्रशिक्षक देवेंद्र सोलंकी के द्वारा 60 मिनट से भी अधिक समय का योग सत्र आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न आसन, ध्यान एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। साथ ही उन्होंने प्रत्येक आसन की विस्तृत व्याख्या की और योग करने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में मार्गदर्शन दिया। माया पारीक ने तनाव प्रबंधन एवं विश्राम तकनीक के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ज्योति मीना ने कार्यक्रम की सफलता में योगदान देने वाले सभी उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में शहजाद अली, लाला राम लोधा, बृजेश शर्मा, गणपत लाल जाट, राज कुमावत, बद्रीलाल माली, जगदीश प्रसाद,रामकुमार सामंत, विनोद साहू, अमित,मोनू, जितेंद्र कुमावत आदि ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।