पुलिस थाना सरवाड की प्रभावी कार्यवाही नाबालिक बच्ची के साथ छेडछाड का फरार आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाटी सरवाड़ विनीत कुमार बंसल पुलिस अधीक्षक जिला केकडी के निर्देशानुसार आपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने के लिये महिला अत्याचार एंव नाबालिंग बच्चीयो के साथ छेडछाड करने वाले गंभीर अपराधो के अपराधियो की धरपकड हेतु विशेष अभियान के तहत रामचन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी तथा हर्षित शर्मा वृत्ताधिकारी वृत केकड़ी के निकटतम सुपरविजन महिला अत्याचार से संबंधित अपराधो की रोकथाम हेतु थानाधिकारी पुलिस थाना सरवाड जिला केकड़ी की गठित टीम के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए नाबालिग बच्ची के साथ छेडछाड कर छः माह से फरार आरोपी हनुमान को गिरफ़्तार किया वहीं थाना सरवाड पर प्रार्थी ने एक हस्तलिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिन मै व मेरी पत्नि हमारी रिश्तेदारी मे कही गये हुये थे तथा मेरी पुत्री स्कूल से आने के बाद घर पर अकेली थी तथा कपडे धोकर कपडे सुखाकर घर पर अकेली थी तभी घर पर कोई नही होने के कारण आरोपी द्वारा मेरी लडकी के साथ छेडछाड व अश्लील हरकते की जिससे मेरी लडकी बैहोश हो गयी बाद में हम लोग घर पर आये तब उसे उठाकर अस्पताल लेकर गये वहीं रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 354/2023 धारा 451, 323 भा.द.स व 7/8 पोक्सो एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया प्रकरण महिला अत्याचार व लैगिंक अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनियम से संबंधित होने के कारण गठित टीम द्वारा काफी मेहनत एंव लगन से नाबालिग बच्ची के साथ छेडछाड कर छः माह से फरार आरोपी की तलाश कर आज गिरफतार कर न्यायालय में पेश कर केन्द्रीय कारागृह अजमेर मे दाखिल करवाया गया वहीं अनुसंधान जारी है वहीं हनुमान पुत्र श्री रामकरण दतक पुत्र स्व. श्री मंगला राम जाति माली उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम फतेहगढ़ निवासी हैं इस दौरान कार्यवाही टीम में सरवाड़ थाना अधिकारी सत्यवान सिंह पुलिस उपनिरीक्षक व कल्याण सिंह कानि. 1911 पुलिस थाना सरवाड व अर्जुन लाल कानि. 952 पुलिस थाना सरवाड
दातार सिंह कानि. 1041 सम्मिलित रहे