जिला स्पेशल टीम नीमकाथाना व पुलिस थाना सदर नीमकाथाना की संयुक्त बडी कार्यवाही
राजस्थान धड़कन न्यूज़ कमल साहू नीमकाथाना उच्चाधिकारियों का निर्देशन व पर्यवेक्षण सत्येन्द्र सिहं महानिरीक्षक पुलिस सीकर रेंज सीकर एवं प्रवीण नायक नुनावत पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना के दिशा निर्देशन में अवैध हथियार रखने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश प्राप्त होने पर अनुज डाल उप पुलिस अधीक्षक वृत्त नीमकाथाना के निकटतम सुपरविजन में जिला स्पेशल टीम नीमकाथाना व मन थानाधिकारी विजयसिंह पु.नि.थाना सदर नीमकाथाना के नेतृत्व में टीम गठित कर 21.06.2024 को ईलाका थाना में अवैध हथियार के विरुद्ध बडी कार्यवाही करते हुए दीपक मीणा उर्फ दीपक महाकाल को एक देशी कट्टा व जिन्दा कारतुस के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है मुल्जिम से अनुसंधान जारी है घटना 21.06.2024 जिला स्पेशल टीम में तैनात दिनेश कुमार हैड कानि. नं. 2511 ने गश्त में रवानाशुदा सुभाष चन्द उ.नि. को ईतला दी कि दीपक मीणा उर्फ दीपक महाकाल पुत्र सुरेश मीणा निवासी हरिपुरा पुलिस थाना अजीतगढ जो ढाणी गुवार के पास चीपलाटा रोड पर बस से उतरकर कच्चा रास्ता होता हुए गणेश्वर की तरफ आ रहा है जिसके पास अवैध हथियार देशी कट्टा हो सकता है जिस पर सुभाष चन्द उ.नि. मय टीम द्वारा जिला स्पेशल टीम नीमकाथाना के साथ मिलकर कार्यवाही करते हुए गुवार मोड चीपलाटा रोड पर दीपक मीणा उर्फ दीपक महाकाल को एक देशी कट्टा व जिन्दा कारतूस के साथ पकड कर अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है उक्त आरोपी को वारदात करने से पहले ही पुलिस टीम द्वारा दबोच लिया आरोपी दीपक महाकाल से गहनता से अनुसंधान जारी है मुल्जिम दीपक का पूर्व का आपराधिक रिकार्ड आरोपी दीपक मीणा ने पूर्व में भी माह अक्टुबर 2023 में अपने साथियों के साथ मिलकर प्रितमपुरी ईलाका थाना थोई में क्रेशर व्यवसायी से रंगदारी व फिरोती मागने को लेकर क्रेशर पर फायर किया था जिस पर थाना थोई में मुल्जिम दीपक को गिरफ्तार किया गया था गठित टीम मे सुभाष चन्द उनि. जितेन्द्र कुमार पुलिस थाना सदर नीमकाथाना दिनेश कुमार हैड कानि.जिला स्पेशल टीम नीमकाथाना विशेष भूमिका रोहिताश संजय कुमार विद्याधर चालक जिला स्पेशल टीम सागर सल हैड कानि साईबर सैल जिला नीमकाथाना शामिल रहे