preloader-logo
Close
December 13, 2024
दैनिक समाचार

तेली समाज महिला कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष को भूटान में किया सम्मानित

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ कमल साहू भीलवाड़ा 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय समरसता के तत्वाधान में भूटान नरेश जिग्में वांगचुक के निर्देशानुसार प्रतिनिधि सुप्रीम कोर्ट जस्टिस के सानिध्य राजधानी थिंपू में योगाभ्यास कराया गया कार्यक्रम में अखिल भारतीय तेली महासभा कार्यकारी महिला प्रदेश अध्यक्ष प्रेम देवी हाड़ा को भूटान प्रधानमंत्री किंग जैगदोर के द्वारा सम्मानित किया गया तत्पश्चात मौके पर न्यायमूर्ति दासों रिनजिन पेनजुर अर्थ मंत्री लोकनाथ शर्मा सागेदोर जी धर्मगुरु सहित कहीं प्रतिनिधि उपस्थित रहे तत्पश्चात राजस्थान प्रदेश प्रवक्ता शिवलाल जादम ने बताया कि प्रेम देवी हाडा के सामाजिक कार्यों में योगदान सहित महिला संगठन की कार्य शैली एवं सक्रियता को देखते हुए भूटान सरकार द्वारा कार्यक्रम की सूचना मिलते ही संगठन की महिलाओं ने खुशी जाहिर की


Share